Major League Cricket 2024: वाशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को युनिकोर्न्स को 96 रनों से हराकर बनी MLC चैंपियन, स्टीव स्मिथ रहे जीत के हीरो
Major League Cricket 2024: अमेरिका की टी20 लीग यानि की मेजर लीग क्रिकेट को नया चैंपियन मिल गया है। डलास में खेले गए खिताबी मुकाबलें में वाशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को युनिकोर्न्स को 96 रनों से हरा दिया।

Major League Cricket 2024
अमेरिका और वेस्ट इंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को मौका नही दिया था। आस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में भी जगह नही बना पाई थी। वर्ल्ड कप समाप्त होने के एक महीने के अंदर ही स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उनकी टीम ने अमेरिका का टी20 लीग को जीत लिया है।
अमेरिका की टी20 लीग यानि की मेजर लीग क्रिकेट को नया चैंपियन मिल गया है। डलास में खेले गए खिताबी मुकाबलें में वाशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को युनिकोर्न्स को 96 रनों से हरा दिया। दोनों ही टीमें पहली बार इस लीग का फाइनल मुकाबला खेल रही थी। यह लीग का दूसरा सीजन था। मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन एमआई न्यूयार्क ने अपने नाम किया था।
Major League Cricket 2024: कप्तान स्मिथ ने खेली तिफानी पारी

डलास में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के खिताबी मिकबले में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने सैन फ्रांसिस्को को 96 रनों से हराकर इस खिताब को अपने नाम किया। इस मुकाबले में वाशिंगटन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 88 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
Major League Cricket 2024: एक नजर मैच पर
कप्तान स्टीव स्मिथ की 88 रनों की पारी की मदद से फ्रीडम ने 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युनिकोर्न्स की पूरी टीम 16 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई और यह मुकाबला स्टीव स्मिथ की टीम फ्रीडम ने अपने नाम कर लिया।
Major League Cricket 2024: स्मिथ को मिला मैक्सवेल का साथ
स्टीव स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नही मिली थी और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पहुँचने से पहले ही बाहर ह्जो गया था। स्मिथ ने मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेली। कप्तान स्मिथ ने 52 गेंदों में 7 चौके और 6 शानदार छक्कों की मदद से 88 रन बनाए।

इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने स्मिथ का भरपूर साथ दिया। मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाए, इस दौरान मैक्सवेल ने 4 लंबे लंबे छक्के लगाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 38 गेंदों पर 83 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत फ्रीडम की टीम ने युनिकोर्न्स की टीम के सामने विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई।
Major League Cricket 2024: गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ के गेंदबाजों ने सैन फ्रांसिस्को के बल्लेबाजों को किसी प्रकार का मौका नही दिया। मार्को यान्सन ने चैलेंजर मुकाबलों में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। दूसरे ओवर में जैक फ्रेसर भी यान्सन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

युनिकोर्न्स की टीम का विकेटों के गिराने का सिलसिला रुका नही और एक के बाद एक बल्लेबाज अपना विकेट गंवाता रहा और पूरी टीम 111 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। फ्रीडम की टीम से रचिंन रविंद्र और मार्को यान्सन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें:- Paris Olympic: आखिर क्या है द लास्ट सपर, जिसका पेरिस ओलंपिक में उड़ा मजाक तो क्यों भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप!