Paris Olympic: आखिर क्या है द लास्ट सपर, जिसका पेरिस ओलंपिक में उड़ा मजाक तो क्यों भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप!

Paris Olympic: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक प्रस्तुति को लेकर कड़ी आलोचना की है।

Paris Olympic

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 का रोमांच अपने चरम पर है और इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ओलंपिक समारोह को लेकर आलोचना की है। दरअसल पेरिस ओलंपिक समारोह के दौरान एक प्रस्तुति ईएसआई हुई थी जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है।

उद्घाटन समारोह के दौरान की गई प्रस्तुति के बारे में कई लोगों का कहना है कि उसमे लास्ट सफ़र का मजाक उड़ाया गया था। यह मशहूर पेंटिंग द लास्ट सफर लियोनार्डो दा विंची की है।  

Paris Olympic: क्यों भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पेरिस ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की आलोचना करने वालो की लिस्ट में शामिल हो गये हैं और उन्होंने इसे अपमानजनक करार दिया है।

आलोचक उद्घाटन समारोह की उस दृश्य के लिए आलोचना कर रहे हैं। जिसके बारे में उनका मानना है कि इसमे लियोनार्डो दा विंची की मशहूर पेंटिंग द लास्ट सफर का मजाक उड़ाया गया था। 

Paris Olympic: आखिर क्या है द लास्ट सपर, जिसका पेरिस ओलंपिक में उड़ा मजाक तो क्यों भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप!
Paris Olympic

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले आम चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने सोमवार की रात फॉक्स न्यूज पर एक कार्यक्रम द इंग्राहम एंगल में कहा, मेरा मानना है कि उद्घाटन समारोह अपमानजनक था।

सम्बंधित खबरें

मै वास्तव में मनाता हूँ कि यह बेहद अपमानजनक था। ट्रंप ने एक सवाल के जबाब में कहा कि, मै खुले विचारों वाला व्यक्ति हूँ लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने जो किया है वह बिल्कुल गलत था।

Paris Olympic: माइक जॉनसन ने भी की कड़ी निंदा 

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने भी उद्घाटन समारोह की आलोचना की। जॉनसन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, लास्ट सपर का मजाक उड़ाना ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह को देखने वाले दुनियाभर के ईसाई धर्म के अनुयायियो के लिए हैरानी भरा और अपमानजनक था।

Paris Olympic: आखिर क्या है द लास्ट सपर, जिसका पेरिस ओलंपिक में उड़ा मजाक तो क्यों भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप!
Paris Olympic

उन्होंने कहा, आज हमारी आस्था और पारंपरिक मूल्यों पर किए जा रहे प्रहार की कोई सीमा नही है। लेकिन हम जानते हैं कि सच्चाई और सदाचार की हमेशा जीत होती है। रोशनी अँधेरे में उजाला बिखेरती है और अंधेरा उस पर कभी काबू नही पा सका है।

Paris Olympic: क्या है द लास्ट सपर

Paris Olympic: आखिर क्या है द लास्ट सपर, जिसका पेरिस ओलंपिक में उड़ा मजाक तो क्यों भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप!
Paris Olympic

द लास्ट सपर यह 15वीं शताब्दी में प्रसिद्ध इतालवी चित्रकार लिओनार्डो दा विंची द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग है। यह तस्वीर मिलान शहर के सांता मारिया देल ग्राजी चर्च में एक दीवार पर चित्रित है। यह दुनिया में सबसे प्रसिद्ध और सबसे अधिक अध्ययन की जाने वाली कलाकृत में से एक है। 

यह भी पढ़ें:-Corona in Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक में हुआ कोरोना की एंट्री, ब्रिटिश तैराक की बिगड़ी हालत

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More