NZW vs SLW: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 4 मार्च को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 6:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी, लेकिन न्यूजीलैंड की हालिया फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।
न्यूजीलैंड महिला टीम की मौजूदा फॉर्म

न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए यह सीरीज़ बेहद अहम है, क्योंकि वे पिछले तीन वनडे मुकाबलों में हार झेल चुकी हैं। आखिरी वनडे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जहां वे 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 रन पर सिमट गई थीं। इस बार टीम की कमान अनुभवी सुजी बेट्स के हाथों में होगी, जो संतुलित टीम के साथ मैदान पर उतरेंगी और श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।
श्रीलंका महिला टीम की मौजूदा फॉर्म

दूसरी ओर, श्रीलंका महिला टीम ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली, जिसमें उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा। तीसरे वनडे में उन्होंने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे मैच में 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 रन से हार गईं। इस बार टीम की कप्तानी चमारी अटापट्टू के हाथों में होगी, जो न्यूजीलैंड को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?
अगर वनडे क्रिकेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड महिला टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को केवल 2 बार ही सफलता मिली है। इस हिसाब से न्यूजीलैंड का जीत का प्रतिशत 84.61% है, जबकि श्रीलंका का मात्र 15.38%।
पिछले पांच मुकाबलों का रिकॉर्ड

अगर हालिया पांच मुकाबलों को देखें तो श्रीलंका ने पिछली वनडे सीरीज़ में न्यूजीलैंड को दो बार हराकर चौंका दिया था। 3 जुलाई 2023 को खेले गए आखिरी वनडे में श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, उससे पहले 30 जून 2023 को न्यूजीलैंड ने 111 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। 27 जून 2023 को श्रीलंका ने एक और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2017 और 2015 में खेले गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने क्रमशः 9 विकेट और 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
मैकलीन पार्क में पहली भिड़ंत
दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीमें अब तक मैकलीन पार्क, नेपियर में एक भी वनडे मैच नहीं खेली हैं। यानी, यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नई लोकेशन पर कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाती है और सीरीज़ में बढ़त लेती है।
पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की रणनीति क्या होगी और कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी, यह देखने लायक होगा। क्या न्यूजीलैंड अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को और मजबूत करेगी, या फिर श्रीलंका पिछली सीरीज़ की तरह उन्हें चौंकाने में कामयाब होगी? इसका जवाब 4 मार्च को मिलेगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।