PAK vs ENG: जो रूट ने जड़ा शतक, एक साथ धराशायी किए दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
जो रूट ने मुल्तान टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा।
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने मुल्तान में इंग्लैंड और पकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 167 गेंदों पर शतक लगाया, जो उनके टेस्ट करियर का 35वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने एक साथ दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं।
जो रूट (Joe Root) पिछले कुछ सीरीज से अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाते नजर आ रहे हैं। मुल्तान टेस्ट में जब उनकी टीम को उनसे एक बड़ी पारी की जरूरत थी, तो उन्होंने उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 68 ओवरों तक 3 विकेट खोकर 323 रन बना लिए थे।
Joe Root ने एक साथ धराशायी किए दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
जो रूट ने इस मुकाबले की पहली पारी में अपनी शतकीय पारी के बीच दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पहला, इस पारी में मात्र 37 रन बनाते ही वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सर एलेस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया, जो उनसे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोरर थे।
कुक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 161 मुकाबले खेले थे, जिसकी 191 पारियों में उन्होंने 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए थे, जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 294 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी। रूट ने मुल्तान टेस्ट 147 मैचों की 268 पारियों में उन्हें रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
दूसरा, मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की पहली पारी में मात्र 37 रन बनाते ही जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 5,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 59 मैचों की 107 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की। बता दें कि, रूट के अलावा अब तक कोई भी बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 4,000 रन भी नहीं बना सका है। वर्तमान समय में रूट इस चैंपियनशिप में 4 हजार और 5 हजार रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें तो, जो रूट पहले स्थान पर, मार्नस लैबुशेन (3904 रन) दूसरे स्थान पर, स्टीव स्मिथ (3486 रन) तीसरे स्थान पर, बेन स्टोक्स (3101) चौथे स्थान पर और बाबर आजम (2755 रन) 5वें स्थान पर हैं।
नोट: यहाँ दिए गए सभी आंकड़े पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 70 ओवर पूरा होने तक के हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।