Pak Vs Eng: शान मशूद के चमत्कारी फैसले ने बदल दी पाकिस्तान की किस्मत, आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराकर जीता सीरीज  

Pak Vs Eng: पाकिस्तान ने लगभग 4 साल के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की।

Google News Sports Digest Hindi

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak Vs Eng) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। इस  मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 4 साल के लंबे समय के बाद कोई भी टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल रही है। 

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का सामना करने वाली पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करके इतिहास रच दिया है। ये सीरीज जीत पाकिस्तान की टीम के लिए काफी अहम भी थी।  

Pak Vs Eng: शान मशूद ने लिया चमत्कारी फैसला

Pak Vs Eng: Shan Mashud's miraculous decision changed the fate of Pakistan, won the series by defeating England in the last match
Pak Vs Eng: Shan Mashud/Getty Images

इस सीरीज को जीतने के लिए पाकिस्तान के कप्तान शान मशूद ने एक अनोखा फैसला भी लिया। रावलपिंडी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने ऐसा कुछ किया जो इससे पहले उनके टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला था।

आप को जानकर हैरानी होगी कि खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के 20 के 20 बल्लेबाजों को पाकिस्तान के स्पिनर्स ने ही आउट किया और सबसे खास बात ये रही कि कप्तान शान मसूद ने इस दौरान एक भी तेज गेंदबाज से गेंदबाजी नहीं करवाई, यानी पाकिस्तान की टीम ने दोनों हो परियों में अपने स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका था, जब किसी टेस्ट मैच में उन्होंने किसी भी तेज गेंदबाज से ओवर नहीं करवाया।

सम्बंधित खबरें

Pak Vs Eng: पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा 

Pak Vs Eng: Shan Mashud's miraculous decision changed the fate of Pakistan, won the series by defeating England in the last match
Pak Vs Eng: Shan Mashud/Getty Images

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबले को 9 विकेट से जीता और साथ ही ये सीरीज भी अपने नाम की। पाकिस्तान की इस जीत में उनके स्पिनर्स का सबसे अहम योगदान रहा। उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ और पाकिस्तान हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब रही। 

Pak Vs Eng: स्पिनर्स ने पाकिस्तान में किया अनोखा कारनामा 

दोनों टीमों के स्पिनर्स ने मिलकर इस सीरीज में कुल 73 विकेट लिए, ये भी एक अनोखा रिकॉर्ड है इससे पहले पाकिस्तान में किसी भी एक टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स के नाम इतने विकेट नहीं रहे थे।

इससे पहले साल 1969/70 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स के नाम कुल 71 विकेट रहे थे। पाकिस्तान के स्पिनर्स साजिद खान और नोमान अली इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जीत के सबसे बडे़ हीरो रहे। ये दोनों गेंदबाज सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, फिर भी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट इन दो गेंदबाजों के नाम ही रहे।

नोमान अली ने इस सीरीज में 2 मैच खेले और 20 विकेट अपने नाम किए, वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे। वहीं, साजिद खान ने 2 मैचों की 4 पारियों में कुल 19 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में जैक लीच 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More