Ind Vs Aus: ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में मिलना चाहिए था जगह 

Ind Vs Aus: इन 3 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए था।

Google News Sports Digest Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच नवंबर में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और टीम में कुछ नए चेहरे को शामिल किया गया है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में होना चाहिए था पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। इस बार टीम में शामिल किए गए कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। वहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्हें लेकर काफी चर्चा थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके साथ टीम मैनेजमेंट कर दिया है खेल। 

Ind Vs Aus: अक्षर पटेल को नही मिली टीम में जगह 

Ind Vs Aus: 3 Indian players who should have got a place in the team for Australia tour
Ind Vs Aus-Axar Patel/Getty Images

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। उन्हें पिछली दो सीरीज से टीम में जगह नहीं मिली है। हालाँकि, उन्हें लेकर काफी चर्चा चल रही थी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्षर को टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन अंततः उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए थोड़ा और भी इंतजार करना पड़ सकता है।

Ind Vs Aus:मोहम्मद शमी के सामने चोट बनी है दीवार 

सम्बंधित खबरें
Ind Vs Aus: 3 Indian players who should have got a place in the team for Australia tour
Ind Vs Aus-Mohammed Shami/Getty Images

पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए फिटनेस एक मुसीबत बन चुकी है। सर्जरी के बाद शमी ने दावा किया था कि वह फिट हो चुके हैं और नेट्स में उन्होंने बॉलिंग भी की, लेकिन बीसीसीआई के नियम के मुताबिक उन्हें घरेलू क्रिकेट में पहले वापसी करना था जो कि अभी तक वह नहीं कर पाए हैं।

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में खेले बिना भी शमी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने चोटिल शमी से अब अपना मुंह फेर लिया और उनकी जगह आकाशदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है।

Ind Vs Aus: अर्शदीप सिंह कर सकते थे डेब्यू 

Ind Vs Aus: 3 Indian players who should have got a place in the team for Australia tour
Ind Vs Aus-Arshdeep Singh/Getty Images

टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नही चुना गया जबकि उन्होंने घरेलु क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को हैरान किया है। ऑस्ट्रलिया की पिच पर वो भारत के लिए असरदार साबित हो सकते थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनसे भी मुँह फेर लिया। अब देखना यह होगा कि अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज को कब तक टेस्ट फॉर्मेट से दूर रखा जाता है। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More