Ind Vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान लेकिन नहीं मिली पिछली बार के योद्धाओं को टीम में जगह
Ind Vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। पिछली बार जब भारत ने इस सीरीज में हिस्सा लिया था तो उसे 2-1 से जीत मिली थी, लेकिन हैरतअंगेज की बात यह है कि पिछली सीरीज जीताने वाले उन 11 खिलाड़ियों में से एक भी खिलाड़ी इस बार के सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
22 नवंबर से खेला जाएगा Border Gavaskar Trophy
टीम इंडिया को अगले महीने नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस बीच दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के शुरुआत 22 नवंबर से होगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया जाएगा, जिसमें 3 रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। बता दें, टीम इंडिया पिछली बार 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। तब भारतीय टीम ने 2-1 से बाजी मारी थी।
पिछले कुछ सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है टीम इंडिया का दबदबा
पिछले कुछ सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। भारत अपने पिछले दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरों पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है। बता दें कि, साल 2020-21 का दौरा टीम इंडिया के लिए काफी ऐतिहासिक रहा था।
भारतीय टीम ने सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी की थी। इस दौरे पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए थे और विराट कोहली पहले मैच के बाद ही भारत लौट आए थे। इन सब परेशानियों के बाद भी कम अनुभव वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी लेकिन उस दौरे के दौरान टीम इंडिया की जीत में योगदान देने वाले 11 खिलाड़ी इस बार स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।
ये 11 खिलाड़ी पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे टीम का हिस्सा
पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी उस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे लेकिन उन्होंने केवल एक ही मैच खेला था उसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे।
विराट के अनुपस्थिति में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी लेकिन इस बार इस सीरीज के लिए रहाणे भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, उमेश यादव और टी नटराजन भी उस लिस्ट में शामिल हैं, जो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।