PBKS vs RCB, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 58 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें भी अभी बरकरार है। लेकिन बेंगलुरु के हाथों हार झेलने के बाद अब पंजाब की रह काफी मुश्किल हो गई है। इस मैच में टॉस जीत कर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो कि उसके लिए गलत साबित हुआ।
इस मैच में टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने पंजाब के सामने काफी बड़ा लक्ष्य बन दिया। बेंगलुरु की टीम ने पंजाब को 242 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन जब पंजाब की टीम इस लक्ष्य को बनाने के लिए उतरी तो इस लक्ष्य को नहीं पा सकी और 17 ओवर में ही आल आउट हो गई। इस मैच पंजाब की टीम केवल 181 रन ही बना सकी। वहीं इस हार के बाद पंजाब को बहुत बड़ा झटका लगा है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद खेलने उतरी बेंगलुरु की टीम की शुरुवात काफी अच्छी रही। इस मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली। विराट ने केवल 47 गेंद पर 92 रनों की बढ़िया पारी खेल डाली। इस पारी में विराट ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इस मैच हालांकि फाफ डुप्लेसी कुछ खास नहीं कर पाए। इस मैच में विल जैक्स भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।
विल जैक्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आये रजत पाटीदार ने विराट का खूब साथ दिया। रजत पाटीदार ने 23 गेंद पर 55 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली। इस पारी में पाटीदार ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। पाटीदार के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कैमरुन ग्रीन ने 27 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का की मदद से 48 रन बना डाले।
उनकी इसी तेज पारी के दम पर ही बेंगलुरु की 242 रनों का लक्ष्य पंजाब को दिया। जब इस लक्ष्य को पंजाब बनाने के मैदान पर उतरी तो पंजाब को पहला झटका प्रभसिमरन सिंह के आउट के रूप में लगा। उसके बाद जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर आउट हो गए। इस प्रकार से इस मैच में पंजाब को एक के बाद एक झटके लगते ही चले गए। इस मैच में पंजाब के लिए थोड़ी देर क्रीज पर रिले रूसो डटे तो रहे पर वो भी पंजाब को जीत नहीं दिला सके।
इस मैच में पंजाब के लिए रिले रूसो ने 27 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली। इस मैच में पंजाब के लिए पिछले मैच के हीरो रहे शशांक सिंह भी कुछ कहस नहीं कर सके और रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। इस मैच में शशांक सिंह ने 19 गेंद पर 37 रन बनाये। इस मैच में पंजाब के कप्तान सैम करन ने भी 22 रनों का योगदान दिया।
जब कप्तान सैम करन आउट हुए तो उनके बाद का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं डट सका। और इस तरह से पंजाब की पूरी की पूरी टीम 17 ओवर में ही 181 रन पर आल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही अब बेंगलुरु की तीन अंक तालिका में 7 वें स्थान पर आ गई है। और अब इस हर के बाद पंजाब की रह काफी मुश्किल हो गई है।
ये भी पढ़ें: Career in Fitness: फिटनेस में बनाएं शानदार करियर, ये हैं जरुरी योग्यता व कोर्स