हैदराबाद ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, CSK को इस मामले में छोड़ा पीछे
लखनऊ ने हैदराबाद के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने इस स्कोर को 9.4 ओवर्स में चेज कर लिया।

आईपीएल सीजन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बना रही है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को एकतरफा अंदाज में हराया। लखनऊ ने हैदराबाद के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। एसआरएच (SRH) की टीम ने इस स्कोर को 9.4 ओवर्स में चेज कर लिया। इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में 150+ स्कोर को 9.4 ओवर में हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सबसे ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी चंद ओवर्स में ही मैच का रुख बदल रहे हैं।
IPL 2024 में हैदराबाद ने अब तक लगाए 146 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक इस सीजन में कुल 146 लगा चुकी है और अभी इस टीम को और मैच खेलने हैं। इससे पहले साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 145 छक्के लगाए थे। इस हिसाब से हैदराबाद ने चेन्नई के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हैदराबाद की टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। इसके हेड ने इस सीजन की 11 पारियों में कुल 31 छक्के लगाए हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। केकेआर ने साल 2019 के सीजन में 143 छक्के लगाए थे।
A win we’ll NEVER forget 😍✨ https://t.co/E6UmKqgg5U
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 8, 2024
एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें
- सनराइजर्स हैदराबाद- 146 छक्के- साल 2024
- चेन्नई सुपर किंग्स- 145 छक्के- साल 2018
- कोलकाता नाइट राइडर्स- 143 छक्के- साल 2019
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 140 छक्के- साल 2023
- मुंबई इंडियंस- 137 छक्के- साल 2023
- राजस्थान रॉयल्स- 137 छक्के- साल 2022
सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 10 विकेट से जीत के साथ ही टीम तीसरे स्थान पर आ गई है। इस मुकाबले के बाद हैदराबाद की टीम को शेष दो मुकाबले और खेलने हैं, जिसमें एक मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। जबकि दूसरा मुकाबला 19 मई को पंजाब किंग्स के साथ होगा। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए हैदराबाद की टीम को इन दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी आवश्यक होगी।
ये भी पढ़ें: दूसरी बार टी 20 क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकार्ड्स, सिर्फ 12 रन पर ढेर हुई मंगोलिया की टीम