राशिद खान बने टी20 क्रिकेट के बादशाह, ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर रचा इतिहास
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने ड्वेन ब्रावो को बराबरी करते हुए टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Rashid Khan Becomes The Joint Highest Wicket Taker in T20 Cricket: अफगानिस्तान के सुपरस्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। 26 वर्षीय राशिद अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की बराबरी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। शुक्रवार को SA20 लीग में MI केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में राशिद ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Rashid Khan बने टी20 क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान SA20 में MI केपटाउन के लिए खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जैसे ही प्रिटोरिया के मार्कस एकरमैन को आउट किया, वैसे ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के 631 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की। बता दें कि, ब्रावो ने 582 मुकाबलों में 631 विकेट लिए थे, जबकि राशिद ने यह आंकड़ा उससे कम 460 मैचों में ही हासिल कर लिया।
खास बात यह है कि, ब्रावो ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जबकि राशिद अभी भी सक्रिय रूप से कई टी20 लीग में खेल रहे हैं। टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान के रिकॉर्ड को देखते हुए अब यह सवाल उठता है कि कौन-कौन से गेंदबाज टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। नीचे दी गई सूची में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम शामिल हैं:
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. राशिद खान – 631 विकेट*
2. ड्वेन ब्रावो – 631
3. सुनील नरेन – 573
4. इमरान ताहिर – 531
5. शाकिब अल हसन – 492
एक नजर राशिद खान के ओवरआल टी20 करियर पर

अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने अक्टूबर 2015 में टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच किया था। यह मैच बुलावायो में खेला गया था। तब से लेकर अब तक वह दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में अपना जलवा बिखेरते आए हैं। उन्होंने अब तक कुल 96 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले अफगानिस्तान के लिए खेले हैं।
इसके अलावा वह IPL, BBL, PSL और SA20 जैसी लीग में भी लगातार खेलते रहते हैं। राशिद खान का यह रिकॉर्ड न केवल अफगानिस्तान बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया के लिए गर्व की बात है। उनका निरंतर प्रदर्शन उन्हें टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्पिनर बनाता है। अगर वह इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे तो आने वाले समय में 700 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन सकते हैं।
बुमराह और स्टार्क क्यों हैं पीछे?
जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज इस सूची में इसलिए नहीं हैं, क्योंकि वे ज्यादातर अपनी राष्ट्रीय और आईपीएल टीम के लिए ही खेलते हैं और उसके अलावा दुनिया की किसी भी टी20 लीग मे हिस्सा नहीं लेते हैं। स्टार्क ने तो कई बार अपने देश के लिए आईपीएल जैसी बड़ी लीग को भी छोड़ दिया है, इसीलिए वह भविष्य में भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।