RCB के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, तिहरा शतक ठोक सबको किया हैरान
विराट कोहली का पसंदीदा है यह युवा बल्लेबाज।
Mahipal Lomror Triple Century: रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के एलीट बी ग्रुप का एक मुकाबला राजस्थान और उत्तराखंड के बीच देहरादून में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार किया, जो उनके पक्ष में भी रहा। इस मुकाबले में महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने 300* रनों की करियर बेस्ट पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया।
महिपाल लोमरोर आईपीएल 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा थे। उन्होंने इस बीच कुछ शानदार और तेज पारियाँ खेलकर सभी को प्रभावित किया था। इसीलिए, विराट कोहली और आरसीबी मैनेजमेंट ने उन पर काफी भरोसा जताया था। हालाँकि, मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है, लेकिन इस पारी के बाद उन्हें फिर से बेंगलुरु द्वारा खरीदा जा सकता है।
इन बातों से इतर, यदि उत्तराखंड बनाम राजस्थान मुकाबले के बारे में अधिक बात करें तो, इस मुकाबले मेजबान उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए मददगार इस पिच पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 660 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस दौरान लोमरोर 360 गेंदों पर 300* रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने महिपाल लोमरोर
महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने इस मुकाबले में 357 गेंदों पर 25 चौकों और 13 छक्कों की मदद से अपना तिहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में राजस्थान की ओर से तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले, आकाश चोपड़ा ने साल 2010 में महारष्ट्र के खिलाफ नासिक में 301* रनों की पारी खेली थी।
यह भी बता दें कि, 300* रनों की शानदार पारी के साथ लोमरोर अब राजस्थान के लिए रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी दूसरे स्थान परआ गए हैं। आकाश चोपड़ा अब भी 301* रनों की पारी के साथ इस मामले में पहले स्थान पर हैं।
राजस्थान के लिए 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने Mahipal Lomror
🚨 TRIPLE HUNDRED FOR MAHIPAL LOMROR…!!!! 📷
He smashed an Incredible Triple Hundred in just 357 balls for Rajasthan vs Uttarakhand. #MahipalLomror | #RanjiTrophy2024 | #RanjiTrophy pic.twitter.com/x1CpCuW4Rl
— Neetish Kumar Mishra 💙 (@NeetishKrMishra) November 14, 2024
महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने उत्तराखंड के खिलाफ 300* रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में राजस्थान के लिए 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ विनीत सक्सेना (5602), रॉबिन बिष्ट (5281) और अशोक मनेरिया (4530) ने यह कारनामा किया है। लोमरोर ने अब तक राजस्थान के लिए 52* मैचों की 82 पारियों में 52.59 की औसत से 3170 रन बना लिए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।