Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर एक पायदान नीचे खिसक गई हैं। क्यूंकि इस समय हिमाचल की यह स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर पीठ दर्द के चलते राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), बंगलूरू में अपना इलाज करवा रही हैं। इसी वजह से वह मार्च के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाई हैं। तभी तो उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिसली रेणुका ठाकुर :-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर एक पायदान नीचे खिसक गई हैं। इससे पहले वह टी-20 फॉर्मेट में विश्व की टॉप टेन गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर थीं। लेकिन इसके बाद अब वह छठे पायदान पर पहुंच गई हैं।

इसके अलावा क्रिकेट के खेल में रैंकिंग में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। वहीं इससे पहले वह चौथे स्थान तक पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला आईपीएल के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। क्यूंकि इस समय वह पीठ दर्द के चलते राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), बंगलूरू में अपना इलाज करवा रही हैं। इसी के चलते हुए वह मार्च के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाई हैं।

इसी वजह से उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है। इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में रेणुका सिंह ठाकुर ने अभी तक 54 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 58 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट रहा है। जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 19 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। इसके अलावा रेणुका सिंह जल्द ही भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकती हैं। उनके लिए ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।