श्रीलंका दौरे पर टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं शॉन एबॉट, जानिए कैसा रहा है उनका फर्स्ट क्लास करियर
श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16-सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज को शॉन एबॉट को भी शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है, जिसमें तेज गेंदबाज को Sean Abbott को भी शामिल किया गया है।
चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और शॉन एबॉट को तेज गेंदबाज के रूप टीम में जगह दी है। इस दौरे पर एबॉट को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
जॉर्ज बेली ने एबॉट को लेकर कहा , “शॉन (एबॉट) के पक्ष में यह बात है कि हम जिन परिस्थितियों का सामना करने की उम्मीद करते हैं, उनसे अलग, वह काफी मजबूत हैं। हमें पता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह कड़ी मेहनत कर सकते हैं।”
बेली ने आगे कहा, “हमारे लिए श्रीलंका दौरा चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होने वाला है, क्योंकि वहां पर अलग तरह की पिचें मिलती हैं। हमारी इस टीम में अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से प्लेइंग इलेवन चुनने के कई विकल्प मौजूद हैं।”
ऐसा रहा है शॉन एबॉट का फर्स्ट क्लास करियर
एबॉट ने अपने करियर में अब तक 87 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 160 पारियों में उन्होंने 30.38 की औसत और 58.7 की स्ट्राइक रेट से 261 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 7/45 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ आठ पांच विकेट हॉल पूरा किया है।
बॉलिंग ऑलराउंडर शॉन एबॉट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 127 पारियों में 24.55 की औसत से 2799 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में, अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है। कमिंस वर्तमान समय में पैटरनिटी लीव पर हैं और साथ ही उनके टखने में चोट भी है, जिसके चलते उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना भी संदिग्ध बताया जा रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, “हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन के नतीजे कब आएंगे और यह कैसे काम कर रहा है। अभी थोड़ा काम करना है। हमें शायद इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिल जाएगी कि चोट का स्तर कैसा है।”
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16-सदस्यीय टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लॉयन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।