Shan Masood: शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी कप्तान
Shan Masood: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक लगा दिया है।

Shan Masood: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक लगा दिया है। ऐसा करते ही अब उन्होंने साउथ अफ्रीका में एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इस समय पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में अब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) और बाबर आजम की जोड़ी ने अपनी टीम की वापसी कराई है। तभी तो इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 205 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए अपनी टीम को संकट से उबारते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई है। इस दौरान कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ दिया है।
पहले पाकिस्तानी कप्तान बने Shan Masood :-
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) का यह टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक है। इसके अलावा वह (Shan Masood) अपने इस शतक के साथ ही अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। इस समय वह तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 102 रन बनाकर नाबाद हैं।

अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए हैं। वहीं अब वह (Shan Masood) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे पाकिस्तानी कप्तान बने हैं। क्यूंकि उनसे पहले मिस्बाह उल हक ने साल 2013 में खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के तौर पर शतक लगाया था।
साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया है बड़ा स्कोर :-
इस दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 615 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के लिए बल्लेबाज रेयान रिकेलटन ने दोहरा शतक लगाया। जबकि टीम के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन ने भी शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 194 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम को फलोऑन के लिए बुलाया गया। अब अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज अलग ही इरादे से उतरे थे। तभी तो अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स शान मसूद (Shan Masood) और बाबर आजम ने रिकॉर्ड 205 रनों की साझेदारी कर डाली। इस समय कप्तान शान मसूद 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जबकि बाबर आजम 81 रन बनाकर आउट हो गए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।