Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने BCL में जड़ा सबसे तेज शतक, जानिए कैसी रही बल्लेबाजी
Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब सन्यास लेने बाद यह पूर्व सलामी बल्लेबाज (Shikhar Dhawan) बिग क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। तभी तो अब शिखर धवन का बल्ला टी-20 क्रिकेट में जमकर रन उगल रहा है।
इन दिनों धवन दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों से भरी बिग क्रिकेट लीग में नॉरदर्न चैलेंजर्स का नेतृत्व कर रहे हैं। तभी तो उन्होंने (Shikhar Dhawan) यूपी ब्रिज स्टार्स के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लीग का सबसे तेज शतक (119) जड़ दिया है।
Shikhar Dhawan ने 49 गेंदों में पूरा किया अपना शतक :-
यह मुकाबला नॉरदर्न चैलेंजर्स और यूपी ब्रिज स्टार्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नॉरदर्न चैलेंजर्स की टीम को धवन (Shikhar Dhawan) और समीउल्लाह शिनवारी (111) की सलामी जोड़ी ने काफी धमाकेदार शुरुआत दिलाई। धवन ने सर्फ 49 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया।
इसके अलावा इस लीग का यह सबसे तेज शतक भी बन गया है। वहीं मुकाबले में उन्होंने शिनवारी के साथ मिलकर पहले विकेट लिए 98 गेंदों में 207 रन की साझेदारी की। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस मुकाबले में 63 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा उनकी टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 271 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
बिग क्रिकेट लीग में शानदार रहा है धवन का प्रदर्शन :-
अभी तक इस लीग में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक इस लीग में 5 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों को खेलते हुए इनकी 4 पारियों में 220 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए है। इस लीग में अभी तक उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी आए है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 23 अगस्त, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भारत के लिए उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2,315 रन , वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6,793 रन और टी-20 क्रिकेट में उनके बल्ले से 1,759 रन आए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।