Shreyas Iyer: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर करेंगे मुंबई की कप्तानी, पृथ्वी शॉ को भी मिली जगह
Shreyas Iyer: इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है। इस ट्रॉफी में मुंबई मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करने वाले है।
Shreyas Iyer: इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है। इस ट्रॉफी में मुंबई मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करने वाले है। वहीं इस बार अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बतौर बल्लेबाज अय्यर (Shreyas Iyer) के नेतृत्व में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में रहाणे मुंबई टीम की अगुआई कर रहे थे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है।
टी-20 प्रारूप में Shreyas Iyer सही विकल्प :-
एक सूत्र के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टी-20 टीम की अगुआई करेंगे। इसके अलावा शॉ को भी इस बार मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, अय्यर की कप्तानी में ही खेलते हुए दिखाई देने वाले है।
तभी तो महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन को लगता है कि अय्यर (Shreyas Iyer) इस प्रारूप के लिए अच्छे विकल्प हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को फिटनेस कारणों से रणजी ट्रॉफी के मैच से बाहर कर दिया गया था।
IPL 2024 में आईपीएल का खिताब भी जिता चुके है अय्यर :-
आईपीएल 2024 के सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में ही कोलकाता नाईट राइडर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा इस बार ही टीम ने लीग स्टेज में 20 अंक (+1.428) के साथ पहले पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी।
तभी तो इसके बाद कोलकाता की टीम ने पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराया और आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने ही आईपीएल फाइनल के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। इसके अलावा अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2024 के सीजन में खेलते हुए 39.00 की औसत से 351 रन बनाए थे।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं सूर्यकुमार :-
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का चयन अभी मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के लिए नहीं किया गया है। क्यूंकि उनकी बहन दीनल दयाल की शादी है। जिसके चलते ही सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैचों में मुंबई टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं इसके बाद बाकी के मैचों में उनके मुंबई की टीम से साथ जुड़ने की संभावना है। इसके अलावा इस बार मुंबई की टी-20 टीम में ऑलराउंडर शार्दुल को भी चुना गया है।
ऐसी है मुंबई की टीम :- अभी ऑलराउंडर शिवम दुबे, मुशीर खान और तुषार देशपांडे अपनी चोटों से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और यही मुख्य कारण है कि महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन ने उन्हें टीम में नहीं चुना है।
मुंबई की 17 सदस्यीय टीम :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस और जुनेद खान।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।