भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है और इसकी कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने संभाली है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जब गिल को कप्तान नियुक्त किया गया, तो कई लोगों ने उनकी विदेशी परिस्थितियों में फॉर्म पर सवाल उठाए। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल ने बल्ले से ज़वाब दिया और ऐसा जवाब दिया कि पुराने रिकॉर्ड भी टूटते नज़र आए।
पहले टेस्ट से ही गिल ने अपना इरादा साफ कर दिया कि वह सिर्फ कप्तानी करने नहीं, बल्कि इतिहास रचने आए हैं। पहले मैच में शानदार शतक और दूसरे मैच में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने खुद को एक लीडर के रूप में साबित कर दिया।
कप्तान के रूप में डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में 147 रन की धमाकेदार पारी खेली। यह शतक उनके टेस्ट करियर का एक खास लम्हा बन गया, क्योंकि यह उनके कप्तान बनने के बाद पहला मैच था।
इस पारी के साथ वह भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए जिन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा है। इस लिस्ट में उनके साथ विजय हज़ारे और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं।
एजबेस्टन में दोहरा शतक, आलोचकों को मिला करारा जवाब
दूसरे टेस्ट में गिल ने एक बार फिर दिखाया कि उनकी पहली पारी कोई संयोग नहीं थी। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर उन्होंने दूसरे दिन 114 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और देखते ही देखते अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा कर दिया।
इस पारी में उनकी क्लास, संयम और आक्रामकता साफ दिखाई दी। गिल की बल्लेबाज़ी से यह संकेत भी मिला कि वह सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के भविष्य के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ भी बन चुके हैं।
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, कप्तानी में रचा नया इतिहास
गिल की इन दो पारियों ने उन्हें एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई। वह अब डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने आदर्श विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए बनाया, जिन्होंने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान बनते हुए 449 रन बनाए थे।
गिल ने अब तक इस सीरीज़ की चार पारियों में 500* रन बना लिए हैं, और सीरीज़ अभी जारी है।
डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान:
- शुभमन गिल – 500* रन (vs इंग्लैंड, 2025, विदेश, 4 पारियां)
- विराट कोहली – 449 रन (vs ऑस्ट्रेलिया, 2014/15, विदेश, 4 पारियां)
- विजय हज़ारे – 347 रन (vs इंग्लैंड, 1951/52, घरेलू, 7 पारियां)
- नारी कांट्रैक्टर – 319 रन (vs पाकिस्तान, 1960/61, घरेलू, 6 पारियां)
- दिलीप वेंगसरकर – 305 रन (vs वेस्टइंडीज, 1987/88, घरेलू, 5 पारियां)
- मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 303 रन (vs न्यूज़ीलैंड, 1989/90, विदेश, 4 पारियां)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।