South Africa Cricket Team: टी 20 विश्व कप 2024 में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बारबाडोस में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस बार टी 20 विश्व कप 2024 में अभी तक दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस बार दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने ऊपर से चोकर्स का टैग हटाते हुए इस टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

South Africa Cricket Team दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार टी 20 क्रिकेट या वनडे विश्व कप का फाइनल पहली बार ही खेलने वाली है। क्यूंकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व कप का फाइनल कभी नहीं खेला है। इस बार इस टीम को फाइनल में पहुंचाने का पूरा श्रेय कप्तान एडन मार्कराम को ही जाता है। जो अपनी इस टीम को फाइनल मुकाबले में लेकर गए है। लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे कि जब अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंची ही नहीं तो उसने कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती होगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक आईसीसी ट्रॉफी भी जीती है।
South Africa Cricket Team दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में जीती आईसीसी ट्रॉफी :-
South Africa Cricket Team दक्षिण अफ्रीका की टीम ने साल 1998 में अपनी एकमात्र आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब इस ट्रॉफी को आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब इस समय इस ट्रॉफी को चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। साल 1998 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को हराकर आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट जीता था।

South Africa Cricket Team वहीं इस टूर्नामेंट में जीत के बाद भी अफ्रीका की टीम का वनडे और टी 20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन यह टीम कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी। इस अफ्रीका की टीम ने लगातार कई सेमीफाइनल के मुकाबले हारे थे तभी तो इस टीम को सभी चोकर्स कहने लग गए थे। लेकिन इस बार टी 20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को हराकर अपना ये चोकर्स का टैग भी हटा लिया है।
South Africa Cricket Team वेस्टइंडीज से 4 विकेट से जीता था मैच :-
South Africa Cricket Team साल 1998 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर मुकाबला जीता था। इस मुकाबले में तब पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर कुल 245 रन बनाए थे। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाज फिलो वालेस ने 103 रनों की पारी खेली थी।
South Africa Cricket Team वहीं इस लक्ष्य को जब दक्षिण अफ्रीका की टीम आई तो उन्होंने केवल 47 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज की टीम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं अब इस खिताब को जीते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को लगभग 26 साल हो गए है। इसके बाद से यह टीम कोई भी आईसीसी का खिताब नहीं जीत पाई है।
ये भी पढ़ें: पूनम-कामिनी के बाद अब इन दो महिला क्रिकेट ओपनिंग जोड़ी ने रच दिया इतिहास, एक ने जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक
1 Comment
Pingback: IND vs SA, T20 WORLD CUP 2024: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूटेगा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहर, आंकड़े देखकर उड़ ज