Sri Lanka T20 World Cup Team: आगमी टी 20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार इस टीम की कप्तानी वानिंदु हसरंगा करते हुए दिखाई देंगे। वानिंदु हसरंगा अपने बाएं पैर में एडी दर्द के कारण काफी समय से क्रिकेट से दूर थे। तभी तो हसरंगा इस बार आईपीएल का सीजन भी नहीं खेल रहे है।
इस बार वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में ख़रीदा था और इसी टीम का हिस्सा बने हुए है। अब ठीक होने के बाद वानिंदु हसरंगा की काफी समय बाद वापसी हुई है। तभी तो हसरंगा ने अभी टी 20 के लिए अभ्यास मैचों में खेला है। इस मैचों में खेलते हुए हसरंगा ने 9 और 28 रन बनाये है।
लेकिन इन अभ्यास मैचों में खेलते हुए हसरंगा ने गेंदबाजी नहीं की थी। श्रीलंका ने अबकी बार भी अपनी टीम में कई अनुभवी खिलाडियों को शामिल किया है। तभी तो अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम में चुना गया है। हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान चल रहे मथीशा पथिराना को भी श्रीलंकन टीम में चुना गया है।
क्यूंकि अभी तक मथीशा पथिराना आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेल रहे थे। लेकिन चोट के चलते हुए अब मथीशा पथिराना ने चेन्नई की टीम का साथ छोड़ दिया है। वहीँ अब श्रीलंकन टीम के खिलाडी दिलशान मदुशंका भी अब ठीक हो गए है। जिससे उन्होंने इस बार आईपीएल का सीजन भी मिस किया है।
दिलशान मदुशंका मुंबई की टीम का हिस्सा थे। इस श्रीलंकन टीम में एंजेलो मैथ्यूज के अलावा दसुन शनाका और धनंजय डिसिल्वा को भी टीम में लिया गया है। इस बार श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप डी में रखा गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमें है।
इस टी 20 विश्व कप में श्रीलंकाई टीम को अपना पहला मुकाबला 3 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। फिर उसके बाद श्रीलंका अपना अगला मैच 8 जून को बांग्लादेश को खेलेगी। उसके बाद श्रीलंका 12 जून को नेपाल से और 18 जून को नीदरलैंड्स के साथ मुकाबला खेलना है
श्रीलंका टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड :- वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कमिंदु मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनका, धनंजय डीसिल्वा, महीथ थीक्षणा, दुनिथ वेल्लालगे, दुश्मांता चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका।
रिजर्व खिलाड़ी :- असिता फर्नांडो, विजयकांत वियासकांत, भानुका राजपक्षा, जनिथ लियानगे।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: इन खिलाड़ियों ने खेला है दो टीमों से मैच, लिस्ट में शामिल हैं एक दिग्गज प्लेयर
1 Comment
Pingback: Will the ball dominate or Kohran will dominate with the bat, know the pitch report