आज भी साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी माना जाता है। साल 1975 में साउथ अफ्रीका के केप टाउन में जन्मे जैक कैलिस ने अपने क्रिकेट करियर में गेंद और बल्ले दोनों से कई रिकॉर्डस बनाए। रिटायरमेंट के बाद आज भी पूरी दुनिया में उनके करोड़ों प्रसशंक हैं। जब तक उन्होंने अपने देश दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला तब तक उन्होंने अपने दम पर मैच जिताए। इसी कड़ी में आज हम जैक कैलिस के क्रिकेट आंकड़ों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
गेंदबाजी में आंकड़े
हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस के बतौर गेंदबाज शानदार आंकड़े हैं। कैलिस में उनके टेस्ट करियर में कुल 166 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 292 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 328 वनडे मुकाबलों में कुल 228 विकेट लिए हैं। अगर बात करें टी-20 मुकाबलों की यहां पर कैलिस के 25 मुकाबलों में कुल 12 विकेट हैं।
बल्लेबाजी में आंकड़े
गेंदबाजी के अलावा जैक कैलिस ने बल्लेबाजी में अपनी टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया है। उन्होंने 166 टेस्ट मैच में कुल 13289 रन बनाए है। इस दौरान कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 328 वनडे मैचों में कैलिस के बल्ले से 11579 रन निकले हैं। वनडे में उनके नाम कुल 17 शतक और 86 अर्धशतक हैं। टेस्ट और वनडे के अलावा कैलिस ने टी-20 फॉर्मेट में कम क्रिकेट खेला है। कैलिस ने टी-20 के सिर्फ 25 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 666 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सचिन समेत इन खिलाड़ियों को मिला निमंत्रण
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on