Steve Smith: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पिंक बॉल टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
Steve Smith: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 295 रन से हरा दिया है।

Steve Smith: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 295 रन से हरा दिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 17 रन ही बनाए थे।

इसके अलावा अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। तभी तो इस मुकाबले में अब एक बार फिर स्मिथ (Steve Smith) अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। चलिए जानते है कि पिंक बॉल टेस्ट में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का प्रद्रशन कैसा रहता है।
स्टीव स्मिथ ने खेले हैं 11 पिंक बॉल टेस्ट मैच :-
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अभी तक 11 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इसके अलावा इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 21 पारियों में 40 की औसत के साथ 760 रन बनाए हैं।

वहीं इसके अलावा वह डे-नाईट टेस्ट के इतिहास में फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उनसे आगे केवल उनके टीम साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 63.85 की औसत के साथ 894 रन बनाए हैं। जबकि इस मामले में डेविड वार्नर (753) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में Steve Smith ने लगाया है एक शतक :-
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने साल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन में खेलते हुए 130 रनों की पारी खेली थी। वहीं साल 2021 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एडिलेड में 93 रन बनाए थे।

जबकि साल 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने नाबाद रहते हुए 91 रनों की पारी खेली थी। वहीं पिंक बॉल टेस्ट मैच में उनके अलावा लाबुशेन ने 4 शतक, ट्रेविस हेड ने 2 शतक, उस्मान ख्वाजा ने 1 शतक और डेविड वार्नर ने भी 1 शतक लगाया है।
एडिलेड ओवल में कैसे है स्मिथ के आंकड़ें :-
एडिलेड ओवल पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने साल 2013 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा उन्होंने अभी तक इस मैदान पर कुल 10 टेस्ट मैच खेले है। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 19 पारियों में उन्होंने 46.42 की औसत से 650 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी आए है। इसके अलावा इस दौरान वह यहां पर 5 बार नाबाद भी रहे हैं। इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162* रन है। वहीं इस मैदान पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन 1743 रिकी पोंटिग ने बनाए है।
इस साल अभी तक फ्लॉप रहे है स्मिथ :-
इस साल खेलते हुए अभी तक स्मिथ (Steve Smith) के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। अभी तक उन्होंने इस साल 6 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 12 पारियों में 25.55 की काफी खराब औसत के साथ 230 रन ही बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही आया है।

इसके अलावा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 110 टेस्ट मैच ही खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 197 पारियों में 56.40 की औसत से उन्होंने 9,702 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 32 शतक और 41 अर्धशतक भी आए है। इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।