स्टुअर्ट ब्रॉड का ने कुछ इस तरह से कहा क्रिकेट को अलविदा
उनके इस फैसले के बाद कई लोग हैरान भी दिखे। उन लोगों का मानना था कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से संन्यास लेने में जल्दबाजी कर दी। अभी उनके पास काफी समय था।

इंग्लैंड के एक शानदार तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हम स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के बाद ब्रॉड ने अपने 17 साल के लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया। उनके इस फैसले के बाद कई लोग हैरान भी दिखे। उन लोगों का मानना था कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से संन्यास लेने में जल्दबाजी कर दी। अभी उनके पास काफी समय था।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने अंतिम मैच में अपने देश इंग्लैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच उन्होंने इंग्लैंड को ना सिर्फ एशेज 2023 को ड्रॉ करवाया बल्कि इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना डाला। एक तरफ तो उन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, दूसरी तरफ अपने करियर की अंतिम गेंद पर विकेट भी लिया। ब्रॉड ने एलेक्स कैरी को आउट कर एशेज 2023 में इंग्लैंड को 2-2 की बराबरी में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई। इस सीरीज में स्टार्क के बाद ब्रॉड दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। बता दें, स्टार्क ने चार मैचों में कुल 23 विकेट लिए तो वहीं, ब्रॉड ने 22 विकेट अपने नाम किए। ये उनके करियर का एक शानदार अंत था।
His final ball faced in Test Cricket? 🤔
A MASSIVE six! ❤️@StuartBroad8 🙌 pic.twitter.com/jHg99Q2nAi
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2023
ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए साल 2006 में टी-20 फॉर्मेट के जरिए डेब्यू किया। भारत मे ब्रॉड को सबसे ज्यादा युवराज सिंह के चलते याद किया जाता है। दरअसल, साल 2007 के विश्वकप में युवराज सिंह ने इसी गेंदबाज के ओवर में छह छक्के जड़े थे। ऐसे बुरे दौर से गुजर के भी ब्रॉड ने अपने देश के लिए शानदार वापसी की। वर्तमान समय में वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट जैसे अहम फॉर्मेट में एक महत्वपूर्ण गेंदबाज थे। उन्होंने 167 टेस्ट मैच के मुकाबलों में कुल 604 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा ब्रॉड ने 121 वनेड मैच में 178 विकेट लिए हैं और 56 टी-20 मुकाबलों में 65 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड सीरीज में बुमराह को मिली कप्तानी, कई बड़े खिलाड़ियों को दिया गया आराम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।