Suryakumar Yadav: भारत ने पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक छोटी ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं इस मुकाबले को जीतने के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान ने एक अहम बयान दिया था जो इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है।
Suryakumar Yadav को सता रही है टेंशन :-

इस पहले टी20 मुकाबले को जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, इस मुकाबले में हमने अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने की कोशिश की है। मैच से पहले हमने जो निर्णय लिया था उसको पूरा करने में हम सफल रहे है। क्यूंकि जिस तरह से हमारे सभी लड़कों ने इस नए मैदान पर बल्लेबाजी की है वह काफी शानदार रहा है।

इस समय हमारी टीम में गेंदबाजी के कई नए विकल्प भी मजूद है। लेकिन इस समय किसे गेंदबाजी दी जाए यह मेरे लिए (Suryakumar Yadav) एक सबसे बड़ी समस्या रही थी। लेकिन फिर भी यह हमारे लिए एक अच्छी समस्या है। अब इस मुकाबले को जीतने के बाद हम आगे के मुकाबलों में इससे और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
Suryakumar Yadav ने खेली विस्फोटक पारी :-

इस पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 14 गेंद खेलकर ताबड़तोड़ 29 रनों की पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए। इसके बाद वह एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। वहीं इस मुकाबले में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि लक्ष्य 8 ओवर में ही चेज हो जाएगा।
49 गेंद शेष रहते जीती भारतीय टीम :-
इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 128 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था। जिसको भारतीय टीम ने केवल 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर ही हासिल कर लिया। इस तरह से टीम इंडिया 7 विकेट से मुकाबला जीत गई।

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में 16 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 14 गेंद में 29, संजू ने 19 गेंद में 19, अभिषेक शर्मा ने 7 गेंद में 16 और नीतिश रेड्डी ने 15 गेंद में 16 रन बनाए।
अर्शदीप को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड :-
इस मुकाबले में भारत ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में आल आउट होकर केवल 127 रन ही बनाए।

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन मेहदी हसन मिराज के बल्ले से आए। इसके अलावा टीम के कप्तान शांतो ने 27 रन , तौहिद हृदय ने 12 रन और तस्किन अहमद ने 12 रन बनाए। वहीं भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3 – 3 विकेट लिए थे। जबकि हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 विकेट लिया। मैच के बाद अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।