Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में देखना चाहते हैं माइकल वॉन, पंत के साथ करेंगे कमाल
Suryakumar Yadav: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस मौजूदा समय में सबसे आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में खेलते हुए देखना चाहते है।
Suryakumar Yadav: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस मौजूदा समय में सबसे आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टेस्ट टीम में खेलते हुए देखना चाहते है। वहीं इस बीच उनका मानना है कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को टेस्ट टीम में शामिल करने से भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा अभी वह भारत की टी-20 टीम के कप्तान हैं। वह भारत की तरफ से एक टेस्ट मैच भी खेल चुके है।
Suryakumar Yadav और पंत की जोड़ी होगी टीम के लिए बेहतर :-
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन का मानना है कि गेंदबाजों के खिलाफ काफी आक्रामक सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) और ऋषभ पंत के साथ भारतीय टीम के मध्यक्रम में अच्छे जोड़ीदार साबित हो सकते हैं।
इसके लिए उन्होंने क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर कहा है कि, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार में विपक्षी टीम का सामना करने की क्षमता और हुनर है। वहीं अगर पंत और सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) दोनों को टीम में शामिल किया जाता है तो अन्य बल्लेबाज जैसे शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे अन्य खिलाड़ी अपने पारंपरिक तरीके से खेलने पर ध्यान लगाएंगे।”
बुमराह को कप्तान बनाना चाहते है वॉन :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वॉन ने भारतीय चयनकर्ताओं को यह भी सलाह दी है कि कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में स्थायी रूप से शामिल किया जाना चाहिए। इस मौजूदा समय में रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के लिए सबसे योग्य कप्तान हैं।
इस बीच वॉन ने कहा है कि, “मैं जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपूंगा। इसका कारण यह है कि उनकी कप्तानी में खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पर्थ और सिडनी में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए थे। वहीं अगर वह चोटिल नहीं होते तो भारत सिडनी का टेस्ट मैच जीत जाता।”
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रहे हैं सूर्यकुमार के आंकड़े :-
भारतीय टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रथम श्रेणी करियर में भी कमाल किया है। घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई टीम की तरफ से खेलते है। अभी तक उन्होंने मुंबई की टीम के लिए 84 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।
इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 42.84 की औसत के साथ 5,656 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 14 शतक और 29 अर्धशतक भी आए है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 200 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए खेले गए इकलौते टेस्ट मैच की इकलोती पारी में केवल 8 रन ही बनाए थे।
क्रिस श्रीकांत भी है सूर्यकुमार के समर्थन में :-
इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि, “मैंने हमेशा से कहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड खिलाड़ी हैं। वहीं जब इस खिलाड़ी गिल को इतने मौके मिल रहे है तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में लंबा मौका दिया जा सकता है।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इस टेस्ट फॉर्मेट में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही है। लेकिन उनके पास क्रिकेट के खेल में तकनीक और क्षमता काफी अधिक है। वहीं उनको केवल वनडे और टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर ही सीमित करके रख दिया गया है।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।