T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी ही दुखद खबर आई है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड जॉनसन का निधन हो गया है। 52 साल के जॉनसन का निधन 20 जून की सुबह उनके बेंगलुरु में स्थित घर पर हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक डेविड जॉनसन मानसिक दबाव की स्थिति से गुजर रहे थे और इस वजह से उन्होंने अपनी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर लिया है। जानसन का निधन क्रिकेट जगत के लिए दुखद है। BCCI के सचिव जय शाह सहित देश के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने उनके निधन पर शोक ब्यक्त किया है।
T20 World Cup: दिग्गजों ने जताया शोक
डेविड जॉनसन के असामयिक निधन पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने शोक जताया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने उनके निधन पर कहा कि “ भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के निधन पर गहरी संवेदना क्यक्त करता हू। उनके परिवार और दोस्तों को इस दुःख को सहने की शक्ति मिले। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
भारत के पर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले ने एक्स पर लिखा है कि “साथी डेविड जॉनसन के असामयिक निधन से दुःख पहुंचा है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
T20 World Cup: डेविड जानसन के करियर पर एक नजर
52 वर्षीय डेविड जॉनसन ने 1996 में भारत के लिए 2 टेस्ट खेले थे। वें अनिल कुंबले के साथ लंबे समय तक घरेलु क्रिकेट खेले थे। 2 टेस्ट मैच में 3 विकेट उनके नाम रहा, उनका अंतर्राष्टीय करियर लम्बा नही चल सका था लेकिन कर्नाटका की तरफ से वे लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेले थे। 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 437 रन बनाने के साथ 125 विकेट भी झटके थे।
यह भी पढ़ें :-T20 WC 2024 Virat Kohli: बेहद खास है विराट कोहली के लिए आज का दिन, अफगानिस्तान के खिलाफ है कमाल का रिकॉर्ड
1 Comment
Pingback: IND vs AFG, T20 WORLD CUP 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया का जीत के साथ आगाज, अफगानिस्तान को 47 रनो