SCO vs Oman, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 का 20 वां मुकाबला स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 41 गेंद पहले ही जीत दर्ज कर ली। स्कॉटलैंड का यह तीसरा मुकाबला था। इनका पहला मुकबला बारिश के चलते हुए रद्द हो गया था , वहीं बाकि के दो मुकाबलों में ये इनकी लगातार दूसरी जीत थी।

T20 WORLD CUP 2024 स्कॉटलैंड ने इससे पहले मुकाबले में नामीबिया को हराया था। जबकि इंग्लैंड के साथ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। स्कॉटलैंड और ओमान के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला गया था। इस मुकाबले में ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।
इस मैच में ओमान के लिए बल्लेबाज प्रतीक आठवले ने 40 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद इस लक्ष्य को बनाने के लिए जब स्कॉटलैंड की टीम मैदान पर उतरी तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 13.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। स्कॉटलैंड की टीम के लिए बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 61 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने केवल 31 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।

T20 WORLD CUP 2024 स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ी आसानी से जीता मैच :-
T20 WORLD CUP 2024 ओमान टीम के द्वारा दिए गए इस 151 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए जब स्कॉटलैंड की टीम मैदान पर उतरी तो उनकी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। स्कॉटलैंड की टीम का पहला विकेट तीसरे ओवर में माइकल जोन्स के रूप में गिरा। माइकल जोन्स ने इस मुकाबले में 13 गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के लगाए। इसके बाद स्कॉटलैंड की टीम के लिए जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन ने केवल 29 गेंद पर 65 रनों की साझेदारी की।

इस मुकाबले में पारी के 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉर्ज मुन्से का विकेट गिर गया और साझेदारी भी टूट गई। इस मुकाबले में जॉर्ज मुन्से ने 20 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 41 रन बनाए। इस मुकाबले में पारी के 10वें ओवर में कप्तान रिची बेरिंगटन के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। इस मैच में बेरिंगटन ने 7 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 13 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2024 जीत कर कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया
1 Comment
Pingback: IND vs PAK, T20 WORLD CUP 2024: जानिए कौन है पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के 5 सूरमा खिलाड़ी - Sports Digest - Hindi