IND vs PAK, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया इस मुकाबले में अपनी पारी के 20 ओवर में केवल 19 ओवर में 119 रन पर ही आल आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम जब रन चेज करने आई तो भारतीय गेंदबाजों के शानदार खेल के चलते टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। आइये अब जानते है भारत की जीत के उन 5 सूरमा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान के जबड़े से ही छीन ली जीत।
T20 WORLD CUP 2024 ऋषभ पंत :-

इसमें पहले स्थान पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आते है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को खेलए हुए भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को सँभालने का काम किया। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए 42 रनों की पारी खेली। इस मैच में पंत ने शानदार कीपिंग करते हुए कई कैच भी लिए।
T20 WORLD CUP 2024 जसप्रीत बुमराह :-

इसमें दूसरे नंबर पर आते है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 14 रन ही देकर 3 विकेट लिए। बुमराह ने इस मुकाबले में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे बड़े पाकिस्तानी खिलाडियों को आउट किया था।
T20 WORLD CUP 2024 अर्शदीप सिंह :-

इसमें तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम आता है जिन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। भले ही शुरू में इनको विकेट नहीं मिला हो लेकिन इन्होने इस मैच में काफी सधी हुई गेंदबाजी की। इन्होंने पारी के आखिरी ओवर में इमाम वसीम का विकेट लिया। वहीं अंतिम ओवर में 18 रनों को बचाकर भारत को जीत दिलाई थी।
T20 WORLD CUP 2024 हार्दिक पांड्या :-

इसमें चौथे नंबर पर भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम आता है। भले ही पांड्या इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर सके हो लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने सबका दिल ही जीत लिया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
T20 WORLD CUP 2024 अक्षर पटेल :-

इसमें पांचवें नंबर पर भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम आता है।इस मैच में पटेल ने गेंद और बल्ले से ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। उन्होंने केवल 18 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। और गेंदबाजी करते हुए अपने दो ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकेट से हराया, दर्ज की अपनी दूसरी जीत