PAK vs CAN, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में 11 जून यानी आज पाकिस्तान और कनाडा के बीच काफी अहम मुकाबला खेला जाने वाले है। क्यूंकि पाकिस्तानी टीम को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना जरुरी है। इस वक़्त पाकिस्तान की टीम अपने दोनों मुकाबलों को हार कर लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। अब अगर पाकिस्तान की टीम को इस मेगा टूर्नामेंट के सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करना है तो उसको टीम कनाडा के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
T20 WORLD CUP 2024 पाकिस्तान के लिए काफी अहम है ये मैच :-
T20 WORLD CUP 2024 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम अमेरिका के खिलाफ हार गई थी। पाकिस्तान की टीम को अमेरिका की टीम के खिलाफ हार कर उलटफेर का शिकार होना पड़ा। वहीं पाकिस्तान की टीम, भारतीय टीम के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में जीते हुए मैच को हार गई थी। अब आगे इस टी 20 विश्व कप में बने रहने के लिए पाकिस्तान की टीम को हर हाल में कनाडा के खिलाफ बड़े अंतर से मैच को जीतना होगा।

T20 WORLD CUP 2024 इस पिच से गेंदबाजों को मिलेगा फायदा :-
T20 WORLD CUP 2024 आज पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम पर ही खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस मेगा टूर्नामेंट में अपने बल्ले से अभी तक कोई भी छाप नहीं छोड़ पाए है। अब पाकिस्तान की टीम की कोशिश केवल कनाडा की टीम के खिलाफ पहले खेलकर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी।

लेकिन अगर इस न्यूयोर्क की पिच की बात करें तो इस नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में अब तक लो स्कोरिंग मुकाबले ही हुए है। इस पिच पर केवल अभी तक खेलते हुए तेज गेंदबाजों को ही मदद मिली है। तभी तो एक बार फिर से इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। पाकिस्तान की पेस बैटरी इस पिच पर कनाडा की टीम के खिलाफ कहर बरपा सकते है।
T20 WORLD CUP 2024 जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज :-
T20 WORLD CUP 2024 पाकिस्तान और कनाडा के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। लेकिन ओवरकास्ट कंडीशन इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ सकती है। तभी तो इस मैच में जो टीम पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करके सामने वाली टीम को एक छोटे स्कोर पर ही रोकना चाहेगी। अब अगर इस मैच में बारिश आ जाती है और मैच रद्द हो जाता है तो इसके चलते हुए पाकिस्तान की टीम इस ग्रुप स्टेज से ही इस टी 20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगी।

पाकिस्तान और कनाडा की टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान :- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर।
कनाडा :- साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, जुनैद सिद्दीकी, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: पूर्व चैंपियन को रिंग मे हुआ कुछ ऐसा कि गर्लफ्रेंड को लगा बड़ा झटका