IND vs IRE, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 के पहले मैच में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पहले मुकाबले में ही जीत दर्ज करके बहुत ही शानदार शुरुआत की है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लिए गए पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही भी साबित किया और आयरलैंड को बड़ा स्कोर ही नहीं बनाने दिया। भारत ने इस मुकाबले में आयरलैंड को 16 ओवरों में केवल 96 रनों पर ही आल आउट कर दिया। भारत ने इस आसान से लक्ष्य को केवल 12.2 ओवरों में दो विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में बहुत ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने इस अर्धशतक को बनाने में केवल 37 गेंदों का सामना किया। इस अर्धशतकीय पारी में रोहित शर्मा ने चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा को हल्की सी चोट कंधे पर लगी जिसके चलते हुए उन्होंने रिटायर हर्ट होने का फैसला किया। वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
T20 WORLD CUP 2024 में गेंदबाजी में अर्शदीप और पांड्या का धमाल :-
T20 WORLD CUP 2024 के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसको उनके गेंदबाजों ने सही भी साबित किया। तभी तो मैच के तीसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहले तो अर्शदीप ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टार्लिंग को आउट किया। उसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एंडी बालबर्नी को भी आउट कर दिया।

इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टार्लिंग ने केवल दो रन बनाए। जबकि एंडी बालबर्नी ने भी पांच रनों की पारी खेली थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। हार्दिक पंड्या ने लॉरेन टकर को 10 रन पर आउट करके आयरलैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर को आउट किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कर्टिस कैम्फर को आउट कर दिया।
कर्टिस कैम्फर ने इस मुकाबले में केवल 12 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल को आउट कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मार्क एडेर को आउट करके अपना तीसरा विकेट लिया। डॉकरेल और मार्क एडेर ने इस मुकाबले में तीन – तीन रनों की पारी खेली। इसके बड़ा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने बैरी मैक्गार्थी को आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद जोशुआ लिटिल को आउट किया। इस मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज गैरेथ डेलनी रन आउट हुए। मैच में भारत के लिए हार्दिक पांड्या को तीन और अर्शदीप और बुमराह को दो – दो विकेट मिले। वहीं सिराज और अक्षर को भी एक – एक विकेट मिला।
T20 WORLD CUP 2024 में बल्लेबाजी में कोहली हुए फेल, रोहित चमके :-
आयरलैंड ने इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य दिया। तब भारत के लिए मैदान पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली उतरे। लेकिन विराट कोहली पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही एक रन बनाकर आउट हो गए। टी 20 वर्ल्डकप में विराट कोहली का यह सबसे कम स्कोर है। लेकिन वहीं रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद रोहित शर्मा को कंधे में हल्की सी चोट लग गई थी जिसके चलते हुए उन्होंने रिटायर हर्ट होने का फैसला किया। इस पारी में रोहित ने चार चौकों और तीन छक्के लगाए। विराट के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान में आए और उन्होंने रोहित शर्मा का खूब साथ दिया। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव आज कुछ खास नहीं कर सके।

सूर्यकुमार यादव इस मैच में केवल दो रन बनाकर ही आउट हो गए। 11 वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। इसके बाद अगले ओवर की गेंद पर ऋषभ पंत ने एक हैरतअंगेज शॉट से छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। इस शॉट को पंत ने विकेट कीपर के सिर के ऊपर से मारकर छक्का लगाया।
ये भी पढ़ें: कोहली या जयसवाल? रोहित शर्मा के साथ किसे ओपनिंग करनी चाहिए?
1 Comment
Pingback: Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History :- युगांडा के इस गेंदबाज ने मचाया कोहराम बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड - Sports Digest - Hindi