SL vs NED, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में आज श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड की टीम को 83 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर टोटल 201 रन बनाए। लेकिन जब इस बड़े लक्ष्य को नीदरलैंड की टीम बनाने के लिए आई तो श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने केवल 118 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए बल्लेबाज चरिथ असलंका और कुसल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी की। वहीं अगर इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की बात करें तो नुवान तुषारा ने श्रीलंका के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। अब टी 20 विश्व कप 2024 से श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो चुकी है।

इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर कुल 201 रन बनाए। इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। कुसल मेंडिस ने इस मुकाबले में 29 गेंद पर 46 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले में चरिथ असलंका ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 1 चौका और 5 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। श्रीलंका के कप्तान हसरंगा ने भी 6 गेंद पर नाबाद 20 रन की पारी खेली।
T20 WORLD CUP 2024 118 रनों पर ढेर हुई नीदरलैंड्स की टीम :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में जब श्रीलंका की टीम द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए नीदरलैंड की टीम मैदान पर आई तो केवल 118 रनों के स्कोर पर ही आल आउट हो गई। इस मुकाबले में नीदरलैंड के लिए माइकल लेविट और मैक्स ओडॉड टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए आए। इस मुकाबले में माइकल लेविट ने 23 गेंद खेल कर 31 रन बनाए।

इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा मैक्स ओडॉड इस मुकाबले में केवल 11 रन ही बना सके और आउट हो गए। इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी 31 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में एडवर्ड्स ने 24 गेंद खेलकर 2 चौके हुए 1 छक्के की मदद से ये 31 रन बनाए। इसके अलावा आर्यन दत्त ने भी इस मुकाबले में 10 रनों की पारी खेली।
T20 WORLD CUP 2024 नुवान तुषारा ने किया दमदार प्रदर्शन :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में अपने 3.4 ओवर के स्पेल में केवल 24 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मथीशा पथिराना ने इस मुकाबले में अपने 3 ओवर के स्पेल में केवल 12 रन ही देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 25 रन ही देकर 2 बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए गेंदबाज महीशा थीक्षणा और दसुन शनाका ने भी एक – एक बल्लेबाज को आउट किया। श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम अब इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: नेपाल को 21 रनों से हराकर बांग्लादेश ने ली सुपर 8 में एंट्री, नीदरलैंड का टूटा सपना