IND vs BAN, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में सुपर 8 मैच में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है। इससे पहले इस विश्व कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान की टीम को हरा दिया था। तभी तो सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना आज बांग्लादेश की टीम के साथ है। यह मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगुआ में खेला जाएगा।

T20 WORLD CUP 2024 भारतीय टीम इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की करने पर लगी होगी। लेकिन अपने पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ हार जाने वाली बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने की सोचेगी। तभी तो इस विश्व कप में दो टीमों के बीच मैच के परिणाम के साथ – साथ वहां कि पिच और मौसम का काफी अहम रोल होने वाला है। आईए जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

T20 WORLD CUP 2024 वेदर रिपोर्ट :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में मौसम विभाग के अनुसार दिन के समय एंटिगुआ का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं इस मुकाबले में आज बारिश की सम्भावना 18 से 30 प्रतिशत बनी हुई है। तभी तो अगर आज के इस मुकाबले बारिश होती है तो दोनों टीमों केओवरों में कटौती की जा सकती है। क्यूंकि इसी मैदान पर बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच मैच हुआ था जो बारिश के चलते प्रभावित हुआ था।
T20 WORLD CUP 2024 पिच रिपोर्ट :-
T20 WORLD CUP 2024 इस टी 20 विश्व कप 2024 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मैच विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगुआ में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच को बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही काफी अनुकूल माना जाता है। तभी तो हर बार इस मैदान पर गेंद और बल्ले के बेच एक गजब का कॉन्टेस्ट देखने को मिल रहा है। इस मैदान पर शुरुआत में पिच केवल तेज गेंदबाजों को मदद करती है। लेकिन जैसे – जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है तो यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलनी शुरू हो जाती है।

T20 WORLD CUP 2024 तेज गेंदबाजों के लिए शुरू में मदद के चलते हुए यहां पर बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन जैसे ही बल्लेबाज एक बार इस पिच पर सेट हो जाता है तो यह पिच फिर बल्लेबाजों को सपोर्ट करने लगती है। तभी तो इस मैदान पर अभी तक कुल 35 मुकाबले खेले गए है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 में से 16 मुकाबले जीते है , जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मुकाबले जीते है। जबकि दो मुकाबलों में मैच का परिणाम नहीं निकल सका। वहीं इस पिच पर पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर 123 रन है।
इसके अलावा चलिए आज जानते है इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/ संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11:- तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम शाकिब।
ये भी पढ़ें: टी 20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया, रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस