USA vs PAK, T20 World Cup 2024: T20 World Cup 2024 में गुरुवार को हुए एक मुकाबले में अमेरिका ने काफी मजबूत दिख रही पाकिस्तान की टीम को हरा दिया। वहीं इस मुकाबले को जीत कर अब अमेरिका ने इतिहास रच दिया है और यह मैच टी 20 विश्व कप के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर है। क्यूंकि अमेरिका की टीम पहली बार टी 20 विश्व कप में हिस्सा ले रही है। तभी तो पहली बार टी 20 विश्व कप खेल रही अमेरिका की टीम ने पूर्व विश्व चैंपियन टीम पाकिस्तान को हराकर इतिहास ही रच डाला।

इस मुकाबले का निर्णय सुपर ओवर में हुआ था। जिसमें बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में अमेरिका की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था , वहीं पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 159 रन ही बना सकी।
T20 World Cup 2024अमेरिका के लिए बाद में नितीश कुमार ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर इस स्कोर को बराबर कर दिया। सुपर ओवर में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 18 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो केवल 13 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को हर बैठी। इस मुकाबले में भारत में जन्मे अमेरिकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
T20 World Cup 2024 में अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टाई हुआ था मैच :-
T20 World Cup 2024 जब अमेरिका की टीम इस 160 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए आई तो दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अमेरिका के लिए काफी सधी हुई शुरुआत दी। इस मुकाबले में अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रन , एंड्रिस गौस ने 35 रन , आरोन जोन्स ने नाबाद 36 रन और अंत में नितीश कुमार ने भी नाबाद 14 रनों की पारी खेल कर पाकिस्तान के बराबर 159 रन बना लिए। इस मैच में अमेरिका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरुरत थी। और पाकिस्तान के लिए लास्ट ओवर हारिस रऊफ डालने आए।

हारिस रऊफ ने अपनी शुरू की तीन गेंदों में केवल 3 रन ही दिए। अब अंत में अमेरिका को अंतिम 3 गेंद में जीत के लिए 12 रनों की जरुरत थी। इसके बाद चौथी गेंद पर आरोन जोंस ने छक्का लगा दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर सिंगल आया। अब अमेरिका को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी। पाकिस्तान काफी खुश हो रहा था। क्यूंकि अमेरिका की टीम केवल छक्का लगाकर ही जीत सकती थी। और स्ट्राइक पर नए बल्लेबाज नीतिश कुमार थे , तब उन्होंने लास्ट गेंद पर चौका लगाकर मैच को टाई कर दिया। इस तरह से वह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।
सुपर ओवर में अमेरिका ने जीता मैच :-
T20 World Cup 2024 सुपरओवर में पाकिस्तान की तरफ से गेंद फेंकने के लिए अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लाया गया। लेकिन आमिर ने इस 6 गेंदों के ओवर में टोटल 9 गेंद फेंकी। अमेरिका ने इस सुपर ओवर में केवल एक ही बाउंड्री लगाई थी , बाकि के रन तो एक्स्ट्रा और पाकिस्तान की ख़राब फील्डिंग की वजह से आये। अमेरिका ने इस सुपर ओवर में 18 रन बना लिए। पहली गेंद पर आरोन जोन्स ने चौका लगाकर अमेरिका को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद दूसरी गेंद पर जोन्स ने 2 रन बनाए।

इसके बाद अगली गेंद वाइड रही थी जिसपर अमेरिका ने एक अतिरिक्त रन चुरा लिया। चौथी गेंद पर फिर से अमेरिका ने सिंगल बना लिया। इस सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर भी एक रन ही आया और इस गेंद पर रन लेने के चक्कर में एक रन आउट भी हुआ। अमेरिका द्वारा दिए गए 18 रनों के जवाब में पाकिस्तान केवल 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 7 रनों की जरुरत थी , लेकिन शादाब खान केवल एक रन ही बना सके। और इस तरह से अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया।
T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान टीम की ख़राब बल्लेबाजी :-
T20 World Cup 2024अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने को कहा था। अपने कप्तान के इस फैसले को उसके सभी गेंदबाजों ने सही भी साबित किया। अमेरिका ने इस मुकाबले में केवल 26 रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान की टीम के 3 महत्वपूर्ण विकेट भी गिरा दिए। इस मुकाबले में भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर सौरव नेत्रवलकर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पहले तो मोहम्मद रिजवान 9 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। उसके बाद उस्मान खान भी 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

T20 World Cup 2024 इस मुकाबले में फखर जमां भी कुछ खास नहीं कर सके और तेज गेंदबाज अली खान की गेंद पर आउट हो कर पवेलियन वापस चले गए। तभी तो पाकिस्तान की टीम पावर प्ले में केवल 30 रन ही बना सकी और अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट भी खो बैठी थी। इसके बाद मुकाबले में कप्तान बाबर आजम और शादाब खान ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बाबर आजम ने इस मैच में 44 रन और शादाब खान ने 40 रन बनाए। इसके बाद इन दोनों के आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 23 रन बनाये। और इफ्तिखार खान ने भी 18 रन की छोटी सी उपयोगी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुँचाया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के सामने अमेरिका की चुनौती आज, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर आकड़ें और ड्रीम 11 तक की सटीक जानकारी
1 Comment
Pingback: Who is Saurabh Netravalkar: कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर, जिसने दिलाई पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका को ऐतिहासिक जीत ? - Sports Digest