T20 World Cup 2024: इस बार अब इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। क्यूँकि इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुवात 2 जून से होने वाली है। इसी बीच अब आईसीसी की तरफ से दी गई टीमों के ऐलान के लिए दी गई आखिरी तारीख भी अब निकल गई है।
हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है की इसके लिए आईसीसी ने सभी टीमों को अपने -अपने स्काड के ऐलान करने के लिए एक मई तक का समय दिया था। अब इस तारीख के निकल जाने के बाद भी सवाल यह उठता है कि क्या इस तारीख के निकल जाने के बाद भी हम अपनी टीम में कोई बदलाब कर सकते है। तो चलिए हम आपको बताते है आईसीसी के उस नियम के बारे में।
हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि आईसीसी का नियम है कि जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है तो उस बड़े टूर्नामेंट से ठीक एक महीने पहले ही सभी टीमों को अपने – अपने स्काड का ऐलान करना होता है। इस बार का यह बड़ा टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है। इस बार के टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही है।
यह पहली बार ही हो रहा है जब इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रहो है। इन 20 टीमों में से ज्यादातर टीमों ने तो अपनी टीम की घोषणा कर दी है। और कुछ ने अभी तक नहीं की है। पर यहाँ पर माना यह जा रहा है कि जिन्होंने अपनी टीम की घोषणा नहीं की है उन्होंने अपनी टीम की लिस्ट आईसीसी को भेज दी होगी। और अभी तक आईसीसी ने उस को सभी के सामने सार्वजानिक नहीं किया है।
क्यूंकि जिस तारीख को आईसीसी घोषित करती है तो उस तारीख तक सभी को अपनी – अपनी टीम की जानकारी आईसीसी को देनी होती है। भले ही उस टीम की डिटेल सभी के सामने सार्वजानिक हुई हो या नहीं। इन सब बातों से आईसीसी को कोई भी लेना देना नहीं होता है। क्यूँकि पाकिस्तान के बोर्ड ने भी अभी तक अपने 15 खिलाडियों के नाम सभी के सामने सार्वजनिक नहीं किये है। लेकिन अब हमको भी यह लगता है कि पाकिस्तान के बोर्ड ने अपने इन खिलाडियों की लिस्ट को आईसीसी को भेज दिया होगा।
25 मई तक हो सकता है बदलाव :- हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि अगर कोई भी टी 20 वर्ल्ड कप टीम अपने स्काड में कोई बदलाब भी करना चाहती है तो वह 25 मई तक बदलाब कर सकती है। जोकि इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक 5 दिन पहले का समय है। क्यूँकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कई खिलाडी कोई सीरीज और टूर्नामेंट खेल रहे होते है। उस दौरान क्रिकेट खेलते हुए कई खिलाडी चोटिल भी हो जाता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही इस नियम को बनाया गया है। तभी तो आईसीसी ने सभी को कहा है कि कोई भी टीम आने वाली 25 मई तक अपने स्काड में बदलाब कर सकती है। और इस तारीख के निकल जाने के बाद फिर टीमों में कोई भी बदलाब नहीं किया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले ही दिनों इस टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्ययी टीम इंडिया का ऐलान किया था। इस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे , जबकि इस भारतीय टीम की उप कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आने वाले है। वहीं इस टीम के अलावा 4 रिजर्व खिलाडी भी रखे गए है। क्यूंकि अगर टीम में कोई बदलाब भी होगा तो इन 4 रिजर्व खिलाडियों में से ही चुन लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें: भारत से अमेरिका पहुंच कर इन 5 रेसलर्स ने WWE में बजाया अपना डंका
1 Comment
Pingback: IPL 2024 Controversie: From Sanju Samson to Virat Kohli, many controversial decisions were taken in IPL 2024 which created a lot of uproar.