भारतीय टीम अब तक दो बार T20 World Cup का फाइनल खेल चुकी है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में 2007 से लेकर 2022 तक 8 संस्करण पूरे हो चुके हैं, जबकि 2024 में 02 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज नौवें संस्करण की भी शुरुआत हो चुकी है। इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2007 से लेकर 2022 तक हर टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने अब तक चार बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला है, जिसमें वह दो बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें सिर्फ एक ही बार जीत हासिल हुआ है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में भारतीय टीम कहाँ तक पहुंचती है। बहरहाल, यहाँ हम आपको 2007 से लेकर 2022 तक हर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन की जानकारी देने जा रहे हैं।
2007 से लेकर 2022 तक सभी T20 World Cup संस्करणों में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन ?
1. टी20 वर्ल्ड कप 2007 – चैंपियन:
2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 के नाम से टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। उस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले 5 सबसे युवा कप्तान, नंबर 1 है सबका फेवरेट
2. टी20 वर्ल्ड कप 2009 – सुपर 8:
टी20 वर्ल्ड कप 2009 (T20 World Cup 2009) में भारत ने एक बार फिर एमएस धोनी की कप्तानी में खेला। इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप स्टेज से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, सुपर-8 स्टेज में खराब प्रदर्शन के चलते वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। उस संस्करण में पाकिस्तान टीम चैंपियन बनी थी।
3. टी20 वर्ल्ड कप 2010 – सुपर 8:
वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2010 (T20 World Cup 2010)में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन वह सुपर 8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले जीतने के बाद भारत ने सुपर 8 में क्वालीफाई किया, लेकिन वहाँ उन्हें सभी तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी। इस तरह से भारत का सफर वहीं समाप्त हो गया और उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया।
4. टी20 वर्ल्ड कप 2012 – सुपर 8:
साल 2012 में T20 World Cup का आयोजन श्रीलंका में हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज पहली बार चैंपियन बनी थी, जबकि श्रीलंकाई टीम उप-विजेता बनी थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप स्टेज में दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 8 में जगह बनाई। सुपर-8 स्टेज में भी भारत ने 3 में से 2 मुकाबले जीते, लेकिन नेट रन रेट में पीछे होने के चलते वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके।
5. टी20 वर्ल्ड कप 2014 – उपविजेता:
2014 में खेले गए T20 World Cup में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश में खेले गए इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई और इस बार खिताब भी अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फाइनल में लसिथ मलिंगा की अगुवाई वाली श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
6. टी20 वर्ल्ड कप 2016 – सेमीफाइनल:
ICC T20 World Cup 2016 की मेजबानी भारत ने की थी, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वहां उन्हें वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस तरह से उनका खिताब जीतने का सपना टूट गया था। इस संस्करण में वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी की कप्तानी में दूसरी बार खिताब जीता था।
7. टी20 वर्ल्ड कप 2021 – सुपर 12:
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भारत की मेजबानी में ओमान और यूएई में हुआ था। इस टूर्नामेंट में भारत सहित 8 बड़ी टीमों को सीधे सुपर-12 में एंट्री मिली थी। सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया था। इस टूर्नामेंट में भारत को सुपर-12 स्टेज में 5 में से 3 ही मैचों में जीत मिली, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके थे।
8. टी20 वर्ल्ड कप 2022 – सेमीफाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जिसमें भारत को खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से ही एक माना गया था। भारत ने उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा हार झेलनी पड़ी और उनके खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
1 Comment
Pingback: T20 World Cup 2024: 5 बल्लेबाज जिन्होंने न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर लगाया अर्धशतक - Sports Digest - Hindi