T20 World Cup में खिताब जीतने वाला सबसे युवा कप्तान भारतीय है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का नौंवां संस्करण (ICC T20 World Cup 2024) 02 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से 8 टीमें सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं, जबकि 12 टीमों का सफर समाप्त हो चुका है। सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और यूएसए का नाम शामिल है। इन टीमों के कप्तानों पर नजर डालें तो, अफगानिस्तान के राशिद खान सबसे युवा कप्तान हैं, जिनकी उम्र मात्र 25 साल है।
यदि राशिद खान के नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम इस बार खिताब जीतती है तो वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम उम्र में ख़िताब जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। वह इस मामले में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो वर्तमान समय में टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तानों की सूची में पहले स्थान पर हैं। यहाँ हम आपको टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं T20 World Cup का खिताब जीतने वाले 5 सबसे युवा कप्तान
5. जोस बटलर (Jos Buttler) – 32 साल 66 दिन:

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तानों की सूची में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का नाम पांचवें स्थान पर आता है। उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2022 में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर यह कारनामा किया था। उस समय बटलर की उम्र 32 साल 66 दिन थी। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड को सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ हार (DLS मेथड के जरिए) का सामना करना पड़ा था।
4. यूनुस खान (Younis Khan) – 31 साल 204 दिन):

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक 3 बार फाइनल खेला है, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही बार जीत मिल सकी है। उन्होंने यूनुस खान (Younis Khan) की कप्तानी में साल 2009 में अपना इकलौता टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। उस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया था। उस दौरान यूनुस की उम्र 31 साल 204 दिन थी।
3. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) – 30 साल 221 दिन:

श्रीलंकाई टीम लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की कप्तानी में एक बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत चुकी है। उन्होंने 2014 में बांग्लादेश में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को हराकर यह कारनामा किया था। उस मैच में किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि श्रीलंकाई टीम यह कारनामा कर पाएगी, लेकिन मलिंगा की सूझबूझ वाली कप्तानी ने कमाल करके दिखाया। उस दौरान श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा की उम्र 30 साल 221 दिन थी।
2. डैरेन सैमी (Darren Sammy) – 28 साल 292 दिन:

वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार ख़िताब जीतने वाली दो टीमों में से एक है। उन्होंने अपना पहला ख़िताब डैरेन सैमी (Darren Sammy) की कप्तानी में साल 2012 में श्रीलंका में जीता था। उस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उन्होंने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। उस दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान सैमी की उम्र 28 साल 292 दिन थी। बता दें कि, सैमी दो बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं।
1. एमएस धोनी (MS Dhoni) – 26 साल 079 दिन:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम उम्र में ख़िताब जीतने वाले कप्तानों की सूची में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम पहले स्थान पर है। धोनी के नेतृत्व में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में ख़िताब जीता था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए लो-स्कोरिंग फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करके अपना इकलौती ट्रॉफी जीती थी उस समय धोनी की उम्र मात्र 26 साल 079 दिन थी। पिछले 17 सालों के टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक कोई भी कप्तान एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है।
2 Comments
Pingback: Neeraj Chopra: पावो नूरमी खेलों से ओलंपिक तैयारियों की शुरुआत करेंगे नीरज चोपड़ा - Sports Digest - Hindi
Pingback: 2007 से लेकर 2022 तक सभी T20 World Cup संस्करणों में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन ? - Sports Digest - Hindi