टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की सूची

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की लगातार 7 मैचों में जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की सूची यहाँ देखिए।

Most Concecutive Wins In T20 World Cups

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत हासिल की। इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने वाली टीमों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

यदि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच में भी जीत हासिल कर लेता है तो वह टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुँच जाएगा, जहाँ अभी ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। इसके अलावा, फाइनल जीतते ही वह एक नया रिकॉर्ड बना लेंगे, जिसे तोडना काफी मुश्किल होगा।

हाल ही में अफगानिस्तान ने उन्हें हराकर लगातार 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में जीत हासिल करने का उनका सिलसिला तोड़ दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की लगातार 7 मैचों में जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की सूची यहाँ देखिए।

T20 World Cup में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की सूची || Most Concecutive Wins In T20 World Cups

#7. भारत – 6 (2007-2009)

Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images
Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट से लेकर 2009 तक के टी20 वर्ल्ड कप तक उन्होंने लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की थी। उनका यह सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ शुरू हुआ था, जो अगले संस्करण में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलने के बाद टूटा था।

#6. श्रीलंका –  6 (2009)

Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images
Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images

श्रीलंका ने 2009 के टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की थी। उन्होंने उस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करके इस सिलसिले की शुरुआत की थी, जो फाइनल में पाकिस्तान से हार झेलने के बाद टूटा था।

#5. ऑस्ट्रेलिया – 6 (2010)

Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images
Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images
सम्बंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया ने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की थी। उन्होंने उस संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके इस सिलसिले की शुरुआत की थी, जो फाइनल में इंग्लैंड से हार झेलने के बाद टूटा था।

#4. भारत – 7 (2012-2014)

Most Concecutive Wins In T20 World Cups
Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images

भारत ने 2012 से लेकर 2014 तक लगातार 7 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में जीत हासिल की थी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके इस सिलसिले की शुरुआत की थी, जो अगले संस्करण के फाइनल में श्रीलंका से हार झेलने के बाद टूटा था।

#3. इंग्लैंड – 7 (2010-2012)

Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images
Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images

डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड ने 2010 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट से लेकर 2012 तक के टी20 वर्ल्ड कप तक उन्होंने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की थी। उनका यह सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ शुरू हुआ था, जो अगले संस्करण में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलने के बाद टूटा था।

#2. दक्षिण अफ्रीका – 7 (2024)*

Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images
Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप और सुपर-8 स्टेज में कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और सभी सातों मैचों में जीत हासिल की है। इसी के साथ अब वह इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ इस सिलसिले की शुरुआत की थी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करने तक बरक़रार है।

#1. ऑस्ट्रेलिया – 8 (2022-2024)

Most Concecutive Wins In T20 World Cups
Most Concecutive Wins In T20 World Cups/ Courtesy: Getty Images

टी 20 वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने वाली टीमों की सूची में ऑस्ट्रेलिया का नाम पहले स्थान पर है। उन्होंने 2022 से लेकर 2024 तक लगातार 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में जीत हासिल की थी। उनका यह सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुआ था, जो 2024 में अफगानिस्तान द्वारा हार झेलने के बाद टूटा।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More