Rohit Sharma Performance in T20 World Cup Semi Finals
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 27 जून को रात 08:00 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा एक अहम बल्लेबाज होंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अंतिम सुपर-8 मुकाबले में 41 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी वापसी का आगाज कर दिया है।
यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो, रोहित शर्मा के आंकड़े टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में भारत के लिए उतने अच्छे रहे हैं। लेकिन, पिछले मैच में उनकी शानदार पारी को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ गयाना में खेले जाने वाले आगामी सेमीफाइनल मुकाबले में एक अच्छी पारी खेलेंगे और भारत को तीसरी बार फाइनल में पहुंचाने में मदद करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन:

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.83 की औसत और 159.17 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में जीत आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में 37 गेंदों पर 52 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 स्टेज में 41 गेंदों पर 92 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन?

रोहित शर्मा ने अपने करियर में 2007 से लेकर 2022 तक 5 टी20 वर्ल्ड कप संस्करणों में हिस्सा लिया है और वह 2024 में नौंवीं बार यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस दौरान कोहली ने 4 बार (2007, 2014, 2016 और 2022 में) सेमीफाइनल खेला है। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में रोहित शर्मा अब तक एक भी बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी नहीं खेल सके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन || Rohit Sharma Performance in T20 World Cup Semi Finals:
रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 4 बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला है, जिसमें उन्होंने 34.00 की औसत और 132.46 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रहा है। इस दौरान उन्होंने 1 चौके और 5 छक्के भी लगाए हैं। वह 2024 में पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने जा रहे हैं।

बता दें कि, रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8* रन, 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 रन, 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रन और 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 27 रन बनाए थे। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।