टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर रनों के मामले में 5 सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर अपनी सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की है।
टीम इंडिया (Team India) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100*) ने शानदार शतक लगाया, जबकि केएल राहुल ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का बड़ा टारगेट दिया, जिसे चेज करते हुए मेजबान टीम 238 रन ही बना सकी।
टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों के अंतर से जीत हासिल की, जो ऑस्ट्रेलिया में उनकी सबसे बड़ी जीत भी रही। इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने साल 2008 में मोहाली में 320 रनों से जीत हासिल की थी। बहरहाल, यहाँ हम टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर रनों के मामले में 5 सबसे बड़ी जीतों पर नजर डालने जा रहे हैं।
टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर रनों के मामले में 5 सबसे बड़ी जीत
#5. 257 रन बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2019
टीम इंडिया ने साल 2019 के वेस्टइंडीज दौरे पर किंग्स्टन में खेले गए एक मुकाबले में 257 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, जो वेस्टइंडीज में रनों के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी और एशिया के बाहर पांचवीं सबसे बड़ी जीत भी है। उस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने अंतिम पारी में 468 रनों का लक्ष्य रखा था। उस मैच में हनुमा विहारी (111 और 53*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
#4. 272 रन बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1968
भारत ने साल 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए एक मैच में 272 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। यह उस समय एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत भी थी। इसके अलावा, यह कीवी टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड में रनों के मामले में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अंतिम पारी में 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रनों ओर ऑलआउट हो गई थी।
#3. 279 रन बनाम इंग्लैंड, हेडिंगले, 1986
भारतीय टीम ने साल 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंगले में खेले गए एक मुकाबले में 279 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, जो उस समय उनकी एशिया के बाहर सबसे बड़ी जीत भी थी। इसके अलावा, यह इंग्लैंड में भारत की रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।
उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 408 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 128 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के दिलीप वेंगसरकर (61 और 102*) को उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
#2. 295 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
टीम इंडिया ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 295 रनों में बड़े अंतर से जीत हासिल की। इस मैच में भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 और विराट कोहली ने 100* रन बनाए थे, जिसके चलते उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (5/30 और 3/42 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#1. 318 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी। उन्होंने 2019 में नॉर्थ साउंड में खेले गए मुकाबले में 318 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 419 रनों का लक्ष्य मिला था और वह 100 रनों पर ऑलआउट हो गए थे। अजिंक्य रहाणे (81 और 102 रन) को उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।