Test Cricket: 1947 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में कैसा है भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन, जानें हर सीरीज के बारें में
Test Cricket: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
Test Cricket: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच (Test Cricket) पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच (Test Cricket) साल 1947 से टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। चलिए जानते है इन दोनों टीमों के बीच क्या है इसका इतिहास।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच (Test Cricket) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत आज से हो चुकी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने (Test Cricket) टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जबकि टॉस को हारकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को (Test Cricket) पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला है। वहीं इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत (Test Cricket) काफी खराब चल रही है। क्यूंकि लंच के समय तक भारत के 4 महत्पूर्ण विकेट केवल 51 रन के स्कोर पर ही गिर गए है।
इसके अलावा अब इन दोनों टीमों के बीच (Test Cricket) पांच दिनों तक पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में बैट और गेंद के साथ संग्राम देखने को मिलेगा। तभी तो अब इस मॉर्डन डे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट (Test Cricket) मुकाबले को सबसे रोचक माना जाता है। इसके अलावा बहुत ही कम लोगों को पता है कि इन दोनों टीमों के बीच इस टक्कर की शुरुआत कब हुई थी। चलिए हम आपको बताते है टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्या है इसका इतिहास।
Test Cricket 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीती :-
आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। वहीं उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट)थे। वहीं भारत की तरफ से इस सीरीज में विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे।
1967-68 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीती :-
भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में 394 रन के लक्ष्य के करीब एम एल जयसिम्हा के 101 रन की मदद से पहुंच गई थी। लेकिन फिर भी भारतीय टीम इस मुकाबले को 35 रनों से हार गई थी। वहीं तब मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत रहा था। उस दौरान खेलते हुए भारतीय ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने 25 विकेट लिए थे।
1977-78 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती :-
भारतीय टीम ने उस समय मेलबर्न और सिडनी में तीसरा और चौथा टेस्ट मैच जीत कर इतिहास रचा था। जबकि एडीलेड टेस्ट में मिले 493 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर और सैयद किरमानी ने शतक लगे था। लेकिन फिर भी भारतीय टीम मुकाबले को 47 रनों से हार गई थी। तब भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने सीरीज में 31 विकेट लिए थे।
1980-81 में तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ :-
उस समय भारतीय टीम ने कपिल देव के पांच विकेट और विश्वनाथ के शतक के चलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज ड्रॉ कराई थी। तब ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 83 रन पर आल आउट हो गई थी।
1985-86 में तीन मैचों की सीरीज 0-0 से ड्रॉ :-
इस सीरीज में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सर्वाधिक 352 रन बनाए थे। तब भारत का न्यूनतम स्कोर 445 रन था। वहीं ग्रेग चैपल, रॉड मार्श , डेनिस लिली और जैफ थॉमसन के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी थी।
1991-92 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीती :-
उस समय टेस्ट सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पर्थ में शतक लगाया था। लेकिन तब एलेन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टेस्ट सीरीज को आसानी से जीत लिया था। इसके अलावा तब दुनिया ने पहली बार महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की गेंदबाजी की झलक देखी थी।
1999-2000 में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती :-
उस समय टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का काफी बुरा हाल रहा था। क्यूंकि तब भारतीय टीम छह पारियों में 300 के पार भी नहीं जा सकी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने इस टेस्ट सीरीज में 18 विकेट लिए थे। तब भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी निराशाजनक रही थी।
2003-04 में चार मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ :-
उस समय भारतीय क्रिकेट टीम ने एडीलेड में खेलते हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढत बनाई थी। वहीं उस समय अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ का शानदार प्रदर्शन रहा था। लेकिन तब इस कंगारू टीम ने एमसीजी पर दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीतकर बराबरी की थी।
2007-08 में ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीड 2-1 से जीती :-
उस समय सिडनी टेस्ट में स्टीव बकनर की खराब अंपायरिंग और हरभजन सिंह तथा एंड्रयू साइमंड्स के बीच मंकीगेट विवाद के बाद भारत ने इस पर्थ टेस्ट मैच को जीत लिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था।
2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 4-0 से जीती :-
इस समय भारतीय टीम की कमान युवा महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। तब उनकी कप्तानी में भारतीय टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी मौजूद थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी साबित हुए द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की यह आखिरी सीरीज थी।
2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीती :-
इस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं तब सिडनी टेस्ट मैच में विराट कोहली कप्तान बने थे। वहीं उन्होंने बतौर कप्तान पहली ही पारी में 147 रन बनाए थे।
2018-19 में भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती :-
उस समय विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी थी। तब भारतीय टीम ने एडीलेड और मेलबर्न में टेस्ट मैच जीते थे। इसके अलावा तब चेतेश्वर पुजारा ने 521 रन बनाए थे। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट लिए थे।
2020-21 में भारत ने चार मैचों की सीरीड 2-1 से जीती :-
उस समय अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान चल रही भारतीय टीम एडीलेड में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आल आउट हो गई थी। वहीं इसके बाद मेलबर्न और ब्रिसबेन में भारतीय टीम को अपना नया नायक ऋषभ पंत के रूप में मिला था। इसके अलावा इस सीरीज में पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। तब इस सीरीज के बीच में ही अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए कोहली के भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने काफी शानदार कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।