Test Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में गिरे 30 विकेट
Test Records: 24 अक्टूबर की तारीख टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी यादगार रही है। क्यूंकि इस तारीख को स्पिनरों ने घातक गेंदबाजी करते हुए कई बड़े कीर्तिमान बनाए है।
Test Records: 24 अक्टूबर की तारीख टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी यादगार रही है। क्यूंकि इसी तारीख को पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा। इस टेस्ट मैच (Test Records) में भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट हासिल किए।
जिसके चलते हुए पूरी न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर आल आउट हो गई। इसके अलावा भारतीय धरती पर ऐसा छठी बार हुआ है जब टेस्ट मैच (Test Records) के पहले दिन ही पहली पारी में सभी 10 विकेट स्पिनरों ने हासिल किए हों। भारत के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन ने 3 विकेट लिए है। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने लगातार 7 विकेट अपने नाम किए।
Test Records पाकिस्तान टेस्ट मैच में भी दिखा स्पिनरों का जलवा :-
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। क्यूंकि इस मुकाबले (Test Records) में भी स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया।
वहीं इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट (Test Records) के इतिहास में ऐसा छठी बार हुआ है जब पाकिस्तानी स्पिनरों ने किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए हों। इसके अलावा इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 267 रन पर ही आल आउट होने के बाद पाकिस्तान के भी 3 खिलाड़ी आउट हो गए। इन तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से दो को इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने ही आउट किया था। वहीं एक बल्लेबाज को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने आउट किया।
Test Records पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया :-
अभी हाल ही में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट (Test Records) मैच खेला गया। इन दोनों के बीच यह मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर खेला गया। इस मुकाबले के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। क्यूंकि इस टेस्ट मैच (Test Records) के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 307 रनों पर ही आल आउट हो गई थी।
वहीं इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। जबकि वियान मुल्डर ने एक बांग्लादेशी बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद फिर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तब दक्षिण अफ्रीका के इन तीनों बल्लेबाजों को बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने ही आउट किया। इन तीनों बल्लेबाजों को बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने आउट किया था। तभी तो इस तरह से एक ही दिन में खेलते हुए 3 टेस्ट मैचों में कुल 30 विकेट गिरे थे। जिनमें से 25 विकटों को स्पिन गेंदबाजों ने ही लिया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।