Tilak Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस बार इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। इसके लिए उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी NOC दे दी है। इस बीच अब यह खबर आ रही है कि इंग्लैंड की इस काउंटी टीम ने उनको करीब 2 महीने के लिए खेलने का प्रस्ताव दिया है।
HCA ने दी मंजूरी :-
इस बीच अब HCA ने एक बयान में कहा है कि, “हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तिलक वर्मा को हैम्पशायर काउंटी की टीम ने यूके काउंटी चैंपियनशिप लीग में खेलने के लिए संपर्क किया है।

अब HCA ने तिलक को हैम्पशायर काउंटी के लिए खेलने की शुभकामनाएं दी हैं।” वहीं अब क्रिकबज के मुताबिक तिलक आगामी 18 जून से 2 अगस्त तक इंग्लिश काउंटी के लिए खेलने वाले हैं। इसमें वह शुरुआत में 4 चार-दिवसीय मैचों में भाग लेंगे।
तिलक का प्रथम श्रेणी करियर :-
तिलक वर्मा ने अभी तक अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 18 मैच खेले हैं। इसमें खेलते हुए उन्होंने 50.16 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 1,204 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक भी आए हैं।

वहीं इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 121 रन रहा है। इसके अलावा लिस्ट-A करियर में उन्होंने कुल 36 मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 48.19 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,494 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक भी आए हैं।
भारत की तरफ से वनडे और टी-20 खेल चुके हैं तिलक :-
तिलक वर्मा भारत की तरफ से वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। लेकिन इस दौरान उनको भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। भारत की तरफ से वनडे मैच में खेलते हुए उन्होंने 4 वनडे में 22.66 की औसत के साथ 68 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 24 पारियों में 49.93 की औसत के साथ 749 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी आए हैं।
गायकवाड़ ने भी किया था यॉर्कशायर टीम के साथ करार :-
तिलक वर्मा से पहले अभी हाल ही में रुतुराज गायकवाड़ ने भी यॉर्कशायर टीम के साथ करार किया था। इसके चलते हुए गायकवाड़ इस क्लब से जुड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। क्यूंकि उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा और युवराज सिंह इस टीम की तरफ से खेल चुके हैं।

इसके अलावा अपने प्रथम श्रेणी करियर में रुतुराज ने 38 मैचों की 65 पारियों में खेलते हुए 41.77 की बल्लेबाजी औसत से 2,632 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।