इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे टिम साउदी, ऐसा रहा है उनका टेस्ट करियर

टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास की घोषणा कर दी थी।

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज Tim Southee इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

साउदी ने हैमिलटन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिससे पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड 315/9 के स्कोर तक पहुँचा।

सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद कीवी टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। उनकी ओर से सिर्फ कप्तान टॉम लैथम (63) और मिशेल सैंटनर (50*) ही अर्धशतक लगा सके।

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मेजबान टीम के बल्लेबाजों को रोककर रखा। गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मैथ्यू पॉट्स को 2 और कप्तान बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला।

ऐसा रहा है टिम साउदी का टेस्ट करियर

Tim Southee
Tim Southee

टिम साउदी ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 106 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 201 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 30.21 की औसत और 60.0 की स्ट्राइक रेट से 389 विकेट चटकाए हैं। साउदी ने टेस्ट मैचों में एक पारी में 7/64 और एक मैच में 10/108 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनके नाम 15 पांच-विकेट हॉल और एक 10-विकेट हॉल भी दर्ज है।

इसके अलावा, साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में कई मैचों में अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 154 पारियों में बल्लेबाजी की है और 2220 रन बनाए हैं, जिसमें 77* रनों की करियर बेस्ट पारी के साथ 7 अर्धशतक भी शामिल हैं।

इतना ही नहीं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 214 चौके और 95 छक्के भी लगाए हैं, जबकि फील्डिंग करते हुए 85 कैच भी लपके हैं। यहाँ साउदी के टेस्ट क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर विस्तार से जानकारी दी गई है।

टेस्ट क्रिकेट में टिम साउदी की गेंदबाजी के आंकड़े

Tim Southee
Tim Southee

मैच106

पारियाँ201

गेंदें फेंकी23376

रन खर्च किए11752

विकेट389

बेस्ट बॉलिंग (पारी)7/64

बेस्ट बॉलिंग (मैच)10/108

औसत30.21

इकॉनमी3.01

सम्बंधित खबरें

स्ट्राइक रेट60.0

4-विकेट हॉल – 19

5-विकेट हॉल – 15

10-विकेट हॉल – 1

टेस्ट क्रिकेट में टिम साउदी की बल्लेबाजी और फील्डिंग के आंकड़े

Tim Southee
Tim Southee

मैच106

पारियाँ155

नॉटआउट11

रन2243

बेस्ट स्कोर – 77*

औसत – 15.57

गेंदें खेली2710

स्ट्राइक रेट – 82.76

शतक0

अर्धशतक7

चौके215

छक्के98

कैच पकड़े85

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More