Top 5 Biggest T20I Defeats For Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ पाकिस्तान ने सीरीज 1-4 से गंवाई और नए कप्तान आगा सलमान के नेतृत्व में यह एक निराशाजनक शुरुआत रही।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस सीरीज में कमजोर दिखीं। इस दौरान पाकिस्तान की टीम सिर्फ 129 रनों का लक्ष्य बचाने में नाकाम रही और न्यूजीलैंड ने 10 ओवर यानी 60 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला जीत लिया। यह पाकिस्तान की T20I क्रिकेट इतिहास की गेंदों के मामले में सबसे बड़ी हार थी।
आइए, अब हम T20I क्रिकेट में पाकिस्तान की गेंदें शेष रहने के मामले में टॉप 5 सबसे बड़ी हार पर एक नजर डालते हैं ।
ये हैं T20I क्रिकेट में पाकिस्तान की गेंदें शेष रहने के मामले में टॉप 5 सबसे बड़ी हार
5. 51 गेंद शेष (दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, जोहान्सबर्ग, 2007)
2007 में खेले गए अपने दूसरे T20I मुकाबले में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 51 गेंद शेष रहते हुए हार मिली थी। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 129/8 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ और लूट्स बॉसमैन ने 132 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके बिना कोई विकेट गंवाए 12वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
4. 52 गेंद शेष (ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, होबार्ट, 2023)
2023 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और बड़ी हार झेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 117 रन बना पाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 61 रन बनाकर पाकिस्तान की हार पक्की कर दी। यह मैच 11.2 ओवरों में ही समाप्त हो गया था।
3. 55 गेंद शेष (ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, हरारे, 2018)
2018 में खेले गए जिम्बाब्वे ट्राई-नेशन सीरीज में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 116 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच ने 33 गेंदों में 68 रन ठोक दिए और टीम ने यह लक्ष्य महज 10.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
2. 59 गेंद शेष (न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, 2025)
2025 के न्यूजीलैंड दौरे पर पहले ही मैच में पाकिस्तान को एक बड़ी हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 91 रन पर सिमट गई। पावरप्ले में ही पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए और टीम संभल नहीं पाई। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 10.1 ओवरों से पहले ही हासिल कर लिया, जिससे यह पाकिस्तान की गेंदों के मामले में सबसे बड़ी हार बन गई थी, जो अब दूसरी सबसे बड़ी हार बन चुकी है।
1. 60 गेंद शेष (न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, वेलिंगटन, 2025)*
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन उनकी कमजोर बल्लेबाजी फिर से नाकाम रही। टीम 20 ओवर में सिर्फ 128/9 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने 5 विकेट झटके और पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। जवाब में, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 97* रन बनाकर अपनी टीम को महज 10 ओवरों में जीत दिला दी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।