Top 5 Bowling Spells Of Mohammed Shami Cricket Career
भारतीय टीम के दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए कई अहम मौकों पर अपनी आक्रामक गेंदबाजी से जीत दिलाई है। इस गेंदबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट से लेकर वनडे क्रिकेट तक कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है। कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिसके आस पास भी कोई भारतीय गेंदबाज नहीं हैं।
मोहम्मद शमी का नाम भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे सफल गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई सारे विकेट चटकाए हैं। शमी को दुनिया भर में उनके आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।
वहीं अगर बात करें, शमी के वनडे करियर की तो उनके नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के साथ- साथ उनके नाम वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं मोहम्मद शमी के टेस्ट और वनडे करियर के दोनों फॉर्मेट के बेस्ट 5 बॉलिंग परफोर्मेंस के बारे में।
1. भारत बनाम वेस्टइंडीज -ODI WC 2019

साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज टीम को धराशाई कर दिया था। सबसे पहले उन्होंने खरतनाक खिलाड़ी क्रिस गेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया और उसके बाद शाई होप को ऐसी गेंद डाली की स्टंप भी उखड़ गया। उन्होंने 6.2 ओवर की गेंदबाजी स्पेल में मात्र 16 रन खर्च करके 4 अहम विकेट अपने नाम किए और वेस्टइंडीज को 143 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया।
2. भारत बनाम अफगानिस्तान – ODI WC 2019

भारत और अफगानिस्तान के बीच साल 2019 में वर्ल्ड कप का वह मुकाबला जहां भारतीय टीम मात्र 223 रन ही बना सकी थी और ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला अफगानिस्तान जीत जाएगी।
उस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से हारे हुए मुकाबले को भारत के झोली में डाल दिया था। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी पूरी की थी और ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए थे। उन्होंने अपने स्पेल में 9.5 ओवर किए थे, जिसमे 1 मेंडन के साथ 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – पर्थ 2018

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के करियर की यह एक सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिच भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बिल्कुल विपरीत थी। पर्थ की बाउंस और उछाल भरी पिच पर मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला खड़ा किया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा सहित मार्श और अंतिम विकेट नोथन लियोंन के रूप में लेकर अपना छठवां विकेट पूरा किया। उन्होंने अपने स्पेल में कुल 24 ओवर फेंकी जिसमे 8 मैडन ओवर के साथ 56 रन खर्च करके 6 अहम विकेट अपने नाम किए थे।
4. भारत बनाम वेस्टइंडीज – कोलकाता 2013

साल 2013 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दोनों ही पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि, यह मोहम्मद शमी का डेब्यू टेस्ट मैच था और उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के हाथों से टेस्ट कैप प्राप्त किया था। सचिन अपने करियर का 199वां टेस्ट मैच खेल रहे थे। मोहम्मद शमी ने अपने गेंदबाजी स्पेल में 13 ओवरों में 47 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम हासिल किए थे।
5. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – विशाखापत्तनम 2019

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने अपने करियर की बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने 10.5 ओवरों में 2 मैडन ओवर के साथ 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने इस धीमी पिच पर अपने घातक गेंदबाजी से अफ़्रीकी बल्लेबाजों किन कमर तोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर, जब एक ओवर में बने थे 77 रन