Travis Head: चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ट्रेविस हेड, कप्तान पैट कमिंस ने किया साफ
Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है।
Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। इसके बाद अब ट्रेविस हेड (Travis Head) की इंजरी को लेकर खबर सामने आई। क्यूंकि वह मैच के आखिरी दिन केवल बल्लेबाजी करने के लिए आए। इसके बाद वह (Travis Head) फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे। उनके पैर में सूजन आ गई है।
इस समय पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी बराबरी पर है। गाबा टेस्ट मैच के आखिरी दिन यह पता चलता है कि टीम इंडिया के लिए सिरर्दद बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) चोटिल हो गए है। तभी तो अब उनके चोटिल हो जाने के बाद आशंका जताई जा रही है कि ट्रेविस हेड (Travis Head) मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
गाबा टेस्ट मैच समाप्त हो जाने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मीडिया से बात करने के लिए आए तो तब इस मामले में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने भी अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है।
5वें दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे Travis Head :-
धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मैच के आखिरी दिन भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी की थी। लेकिन दूसरी पारी में उनको केवल 17 रन के स्कोर पर ही भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तब एक छोटी पारी खेलकर भारत के सामने लक्ष्य रखा। वहीं जब फील्डिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में आई तो ट्रेविस हेड (Travis Head) नहीं आए। इसके अलावा उनके पैर में हल्की सी सीजन की शिकायत है। इससे पहले खबर आई थी कि हेड को ग्रोइन इंजरी हो गई है।
हेड के पैर में है हल्की सूजन :-
गाबा टेस्ट मैच में ट्रविस हेड (Travis Head) को शानदार खेल के चलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। जब वह यह अवॉर्ड लेने के लिए आए तब उन्होंने खुद ही अपनी चोट पर अपडेट दे दिया था। तब हेड ने सभी को बताया कि उन्हें हल्की सी सूजन है।
उन्होंने यह भी कहा था कि वह अगले मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। वहीं टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। अगला मैच शुरू होने में अभी काफी समय है। ऑस्ट्रेलिया टीम के फिजियो और बाकी टीम हेड के साथ है। सभी को उम्मीद है कि वह बहुत जल्द ठीक होकर अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे
सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं हेड :-
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अभी तक 409 रन बना चुके हैं। इस दौरान हेड का बल्लेबाजी औसत भी 80 का रहा है। वहीं यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस समय लगातार टीम इंडिया का सबसे बड़े दुश्मन बनता जा रहा हैं।
तभी तो अगर वह फिर से फिट हो जाते है तो एक टीम इंडिया के लिए यह बुरी खबर हो सकती थी, लेकिन अभी ऐसा नहीं है। क्यूंकि अब देखना यह होगा कि जब वो अपनी चोट के बाद चौथे टेस्ट में उतरते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।