Varun Aaron: वरुण आरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए कैसे रहे उनके आंकड़े
Varun Aaron: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
Varun Aaron: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया। क्यूंकि वह भारतीय टीम से साल 2015 से ही बाहर चल रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी अब सोशल मीडिया पर दी है। अपनी चोट के चलते हुए इस खिलाड़ी (Varun Aaron) का क्रिकेट करियर काफी उतार चढाव वाला रहा है। उन्होंने (Varun Aaron) अभी तक आईपीएल में भी 5 टीमों की तरफ से हिस्सा लिया है। इसके अलावा उन्होंने साल 2010-11 विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Varun Aaron का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
वरुण आरोन ने अपना पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इसके अलावा उसी साल उन्होंने (Varun Aaron) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू भी किया था। अभी तक वह भारत की तरफ से 9 टेस्ट खेल चुके है।
इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 14 पारियों में 52.61 की खराब औसत के साथ केवल 18 विकेट ही लिए है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/97 का था। जबकि वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 9 मैच की 9 पारियों में 38.09 की औसत से 11 विकटे अपने नाम किए है। इस फॉर्मेट में उनका (Varun Aaron) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा था।
क्रिकेट से सन्यास पर क्या बोले आरोन :-
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज (Varun Aaron) ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “पिछले 20 सालों से मैं तेज गेंदबाजी कर रहा हूं। लेकिन आज मैं क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा करता हूं। मेरी यह यात्रा भगवान, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोच, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होती।
इसके अलावा मुझे पिछले कुछ सालों में कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को पार करना पड़ा है। तभी तो मेरे लिए यह केवल फिजियो, प्रशिक्षकों और कोचों के अथक समर्पण की बदौलत ही संभव हो पाया।”
मैं इस खेल से जुड़ा रहूंगा :-
वरुण आरोन (Varun Aaron) ने इसके आगे कहा कि, “मैं BCCI, झारखंड क्रिकेट बोर्ड, रेड बुल, एसजी क्रिकेट और एमआरएफ टायर्स को भी अपने करियर के महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके अमूल्य समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
तभी तो अब मैं जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने के साथ-साथ इस खेल से गहराई से जुड़ा रहूंगा। क्यूंकि इसी खेल ने मुझे यह सब कुछ दिया है। वहीं तेज गेंदबाजी करना मेरा पहला प्यारा रहा है। यहां पर भले ही मैं मैदान से बाहर चला जाऊं। लेकिन फिर भी मैं इस खेल से हमेशा जुड़ा रहूंगा।”
आईपीएल में कैसा रहा था आरोन का प्रदर्शन :-
भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल चुके है। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 52 मुकाबले खेले है।
इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Varun Aaron) इनकी 50 पारियों में 33.65 की औसत से 44 विकेट लिए है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा था। इसके अलावा इस बीच उन्होंने 8.93 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। इस तेज गेंदबाज ने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। वहीं इसके बाद वह आखिरी बार आईपीएल 2022 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।