भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन टीम ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया। पहले दिन ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा और दूसरे दिन की शरुआत में स्टीव स्मीथ ने भी अपना शतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 469 रन पर ऑलआउट कर दिया। अब भारत के सामने पहली पारी में इस स्कोर को पार करने की चुनौती होगी। ऐसे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के पास इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बनाने के मौका हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस विराट कोहली किन-किन दिग्गज बल्लेबाजों के कौन-कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।

क्या सर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली?
इस मैच में कोहली के पास सबसे अच्छा मौका सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। दरअसल, सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट करियर में कुल 29 शतक हैं और वर्तमान समय में कोहली के नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 28 शतक हैं। ऐसे में यदि कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इस मुकाबले में यदि दोनों पारियों में शतक जड़ देते हैं तो वो डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। इसके अलावा यदि एक पारी में शतक लगाते हैं तो उनके रिकॉर्ड की बराबरी हो जाएगी।

सचिन और पोंटिंग को पछाड़ने का मौका
विराट कोहली के पास सर डॉन ब्रैडमैन के अलावा पूर्व भारतीय व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी है। विराट यदि इस मैच में 112 रन भी बना लेते हैं तो व सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। दरअसल, रिकी पोंटिंग के पास आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा 731 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने नॉकआउट मुकाबलों में 658 रना बनाए हैं। ऐसे में कोहली इन दोनों ही खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।
1 Comment
Pingback: India will have to break the record of 100 years ago to make WTC its name.