रणजी ट्रॉफी वापसी पर भी बुरी तरह फ्लॉप हुए विराट कोहली, युवा गेंदबाज ने कर दिया क्लीन बोल्ड

12 सालों बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार Virat Kohli ने 12 सालों बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी की, लेकिन वह रेलवेज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद भी बुरे फॉर्म में दिखे थे, जिसके चलते उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर होना पड़ा। 36 वर्षीय ने पर्थ में भारत की जीत के दौरान दूसरी पारी में शतक लगाया था।

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवेज के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप D मुकाबले में कोहली ने केवल 15 गेंदों पर 6 रन बनाए और आउट हो गए।

ऐसी रही विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी

Virat Kohli (Ranji Trophy 2024-25)
Virat Kohli (Ranji Trophy 2024-25)

विराट कोहली की इस बेहद ही छोटी पारी की शुरुआत काफी संघर्षपूर्ण रही। वह पहले 10 गेंदों में ही तेज गेंदबाज कुनाल यादव के खिलाफ दो बार आउटसाइड ऑफ स्टंप पर बीट हुए। कुनाल ने अपने ओवर में लेट स्विंग कराते हुए एक फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी, जिसे कोहली ऑन-साइड पर खेलने के प्रयास में बीट कर गए और पहली बार आउट होने से बचे।

इसके अलावा, दूसरी बार गेंदबाज ने शॉर्ट लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो बाउंस लेती हुई कोहली के बैट से मिस हो गई और वह दूसरी बार बाल-बाल बाख गए। यादव ने कोहली को शुरू में ही क्रीज पर नहीं टिकने दिया और अनुभवी बल्लेबाज पर तगड़ा दबाव बनाया।

कोहली ने इस मुकाबले में 14वीं गेंद पर अपनी एकमात्र बाउंड्री लगाई। उन्होंने हिमांशु सांगवान के ओवर में शानदार शॉट लगाकर अपने संघर्षों को विराम दिया। उनके इस शॉट से स्टेडियम में बैठे उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे, लेकिन यह खुशी अधिक देर तक नहीं टिक सकी।

Himanshu Sangwan, Ranji Trophy 2024-25
Himanshu Sangwan, Ranji Trophy 2024-25
सम्बंधित खबरें

हिमांशु सांगवान ने अगली गेंद पर एक शानदार इनस्विंगर डाली, जो कोहली के बैट से अंदरूनी किनारे से मिस होते हुए सीधे उनकी ऑफ-स्टंप को उड़ाते हुए निकल गई। विराट का विकेट गिरते ही सांगवान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए जोर से चिल्लाया, लेकिन कोहली फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया।

यहाँ देखें विराट कोहली के आउट होने का वीडियो

इस मैच में, आयुष बडोनी की कप्तानी वाली दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले रेलवेज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। रेलवेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान, विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

दूसरी ओर, दिल्ली ने 86 के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में तीसरा विकेट गँवा दिया था और फिर कप्तान आयुष बडोनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। इसके कुछ देर बाद दिल्ली ने 97 के स्कोर तक अपना चौथा विकेट भी गँवा दिया।

Ayush Badoni & Sumit Mathur, Ranji Trophy 2024-25
Ayush Badoni & Sumit Mathur, Ranji Trophy 2024-25

दिल्ली ने दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं, जिसमें कप्तान बडोनी ने 36 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 52 रन बना लिए हैं, जो इस मुकाबले में अब तक किसी बल्लेबाज का दूसरा अर्धशतक है। उनके अलावा, सुमित माथुर 47 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More