Virat Kohli Never Won These 2 Trophies in His Career
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। भारत की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने आईसीसी की सभी लिमिटेड ओवर ट्रॉफी जीतने का गौरव प्राप्त किया।

बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के मात्र पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों लिमिटेड ओवर की ट्रॉफियां जीती हैं। बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के विजयी अभियान के बाद कोहली का नाम एमएस धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग के साथ आईसीसी की तीनों लिमिटेड ओवर ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गजों की सूची में शुमार हो गया है।
अपने करियर अब तक विराट कोहली नहीं जीत सके हैं ये 2 बड़े खिताब | Virat Kohli Never Won These 2 Trophies in His Career
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। हालांकि, वह अभी तक अपने करियर में दो बड़े खिताब नहीं जीत सके हैं, जिनका उन्हें ही नहीं बल्कि उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि, कोहली अब तक बड़े स्तर पर आईपीएल और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सके हैं।
3 फाइनल खेलने के बावजूद Virat Kohli नहीं जीत सके हैं आईपीएल का खिताब

गौरतलब हो कि, विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं। वह शुरुआती सीजन से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं, जो अब तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। हालांकि, कोहली ने आरसीबी के लिए 3 बार फाइनल खेला है, लेकिन उन मुकाबलों में उन्हें कभी जीत नहीं मिल सकी।
कोहली ने अनिल कुंबले की कप्तानी में आईपीएल 2009 का फाइनल, डेनियल विटोरी की कप्तानी में आईपीएल 2011 का फाइनल और खुद की कप्तानी में 2016 का फाइनल मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में आरसीबी को क्रमशः डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से भी दो बार चूके हैं Virat Kohli

आईसीसी ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, जिसके बाद टेस्ट प्लेइंग नेशन के लिए सभी टेस्ट मैच अहम हो गए हैं। भारत ने पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह 2019-2021 और 2021-2023 चक्र के फाइनल में भी पहुँचे हैं। हालांकि, दोनों ही बार भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते कोहली यह खिताब जीतने से दो बार चूक गए।
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) खुद भारत के कप्तान थे, लेकिन उस मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी की थी, लेकिन उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इसी के चलते, कोहली एक बार फिर यह खिताब जीतने से वंचित रह गए।
Virat Kohli Never Won These 2 Trophies in His Career
1 Comment
Pingback: Team India Return: टी20 विश्व कप की ट्रॉफी लेकर भारत लौटी चैंपियन टीम इंडिया, स्वागत के लिए पहुंचा फैंस का हुजू