Virat Kohli Playoffs Record : इस समय आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने भी क्वालीफाई कर लिया है। तभी तो 22 मई बुधवार को एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। इन दोनों टीमों में से जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वही टीम इस प्रतियोगिता में आगे बढ़ेगी।
और इस मुकाबले में हारने वाली टीम इस सीजन आईपीएल का सफर यहीं पर ही ख़त्म हो जायेगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच नॉकआउट रूप में खेला जायेगा। आइये इस नॉकआउट मैच से पहले नजर डालते है इस स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़ों के बारे में।
हम आपको यहाँ पर अभी तह बता देना चाहते है कि विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 में अपने खेले गए 14 लीग मुकाबलों में 144.60 की स्ट्राइक रेट और 64 के औसत के साथ कुल 708 रन बनाए लिए हैं। और इस वक़्त आईपीएल 2024 के सीजन की ऑरेंज कैप भी इस समय विराट कोहली के पास ही है।
आइये अब नजर डालते है विराट कोहली के प्ले ऑफ में अब तक के प्रदर्शन पर तो सभी को पता है कि जब तक विराट कोहली मैदान पर डटे रहते है तो तब तक उनकी टीम चाहे कितनी भी बुरी तरह फसी हुई हो, उसके जितने के चांस काफी ज्यादा रहते है। अब एक बार फिर से इस सीजन के प्ले ऑफ में बेंगलुरु की टीम को अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीदें है।
लेकिन जैसे ही हम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्ले ऑफ रिकार्ड्स पर नजर डालते है तो उनके रिकार्ड्स प्ले ऑफ के मुकाबलों में कुछ खास नहीं है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक आईपीएल के सीजन 17 में से 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। तो इन 14 मुकाबलों के दौरान विराट कोहली ने केवल 25.66 के औसत और 120.31 की स्ट्राइक रेट से 308 रन ही बनाए हैं।
वहीँ इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से हाइएस्ट स्कोर 70 रन ही निकले है। विराट कोहली ने इन प्ले ऑफ के मुकाबलों में अभी तक केवल 2 अर्धशतक ही लगाए है। पता नहीं है कि आईपीएल के काफी महत्वपूर्ण मुकाबलों में क्यों विराट कोहली का बल्ला खामोश हो जाता है।
अगर हम विराट कोहली के अब तक के आईपीएल करियर की बात करे तो वह काफी शानदार रहा है। विराट कोहली इस समय इस आईपीएल के पूरे सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। और इस समय आईपीएल खेलते हुए कई रिकार्ड्स भी विराट ने अपने नाम दर्ज किये है।
विराट कोहली ने अभी तक पूरे आईपीएल सीजन में कुल 251 मुकाबले खेले है। इन 251 मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 131.95 की स्ट्राइक रेट और 38.69 के औसत से 7971 रन बनाए हैं। इन 251 मुकाबलों में खेलते हुए अभी तक विराट कोहली ने कुल 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए है।
ये भी पढ़ें: आखिर क्रिकेटर स्पाइक्स वाले जूते क्यों पहनते हैं? जानिए क्या हैं इनके फायदे
1 Comment
Pingback: विराट ने दिखाया विराट रूप, दर्ज की वनडे में बादशाहत